Site icon hindi.revoi.in

अब दिल्ली के VIP इलाकों में भी जल संकट! दिन में एक बार होगी जलापूर्ति, NDMC ने जारी की एडवाइजरी

Social Share

नई दिल्ली, 17 जून। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल संकट खत्म होने नाम नहीं ले रहा है। कई इलाकों को पहले ही ड्राई जोन घोषित किया जा चुका है और अब दिल्ली के VIP इलाकों में भी पानी की किल्लत होने जा रही है। इस क्रम में  नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने लुटियंस जोन इलाके में पानी की कमी को लेकर अलर्ट जारी किया है।

एनडीएमसी अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि तिलक मार्ग और बंगाली मार्केट भूमिगत जलाशयों को दिल्ली जल बोर्ड से कम पानी मिल रहा है, इसलिए लुटियंस दिल्ली के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी।

सिर्फ सुबह के समय जलापूर्ति की जाएगी

उन्होंने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की ओर से सप्लाई पूरी नहीं होने के कारण तिलक मार्ग और बंगाली मार्केट भूमिगत जलाशयों में पानी की आपूर्ति में 40% की कमी आई है। इस कमी का कारण वजीराबाद वॉटर में कम उत्पादन क्षमता है। वजीराबाद वॉटर प्लांट में कच्चे पानी की उपलब्धता में कमी के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ है। प्रभावित क्षेत्रों में दिन में एक बार पानी की आपूर्ति की जाएगी। यानी सिर्फ सुबह के समय जलापूर्ति की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता पानी संकट को लेकर एक दूसरे पर दोषारोपण करने लगे हैं। इस बीच दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी के आग्रह पर दिल्ली पुलिस ने पाइपलाइन की निगरानी बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस की टीम वाटर पाइप लाइन की लगातार निगरानी कर रही है। साथ ही पेट्रोलिंग शुरू हो गई है।

पानी के टैंकरों के लिए एनडीएमसी ने जारी किए टेलीफोन नंबर

011-2336 0683

011-2374 3642

लोगों से की पानी बचाने की अपील

वहीं एनडीएमसी ने लोगों से पानी बचाने की अपील भी की है। अपील में कहा गया है कि सीमित आपूर्ति के कारण पानी का विवेकपूर्ण उपयोग महत्वपूर्ण है। पानी की बर्बादी रोकने के लिए तुरंत लीक को ठीक करें। जल-कुशल तरीकों और पुन: उपयोग रणनीतियों का उपयोग करें। कार धोने जैसे गैर-आवश्यक उद्देश्यों के लिए पीने के पानी का उपयोग करने से बचें। भूजल पुनर्भरण और सूक्ष्म सिंचाई तकनीकों को लागू करें। सुनिश्चित करें कि जल स्रोत प्रदूषण मुक्त हों।

Exit mobile version