Site icon hindi.revoi.in

अब ‘VC’ के सहारे बिहार चुनाव जीतना चाह रहे हैं… जयराम रमेश का NDA पर तीखा वार

Social Share

पटना, 29 सितंबर। कांग्रेस महासचिव और पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर सोमवार को तीखा हमला बोला है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक संदेश साझा करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस महासचिव श्री रमेश ने लिखा है कि, ‘शिक्षा में वीसी का मतलब होता है वाईस चांसलर, स्टार्ट- अप की दुनिया में इसका मतलब होता है वेंचर कैपिटल, सेना में वीसी का अर्थ होता है वीर चक्र, लेकिन अब हमारी राजनीति में एक नया वीसी आया गया है- वोट चोरी और इसके सूत्रधार ने बिहार में इसके लक्ष्य का पहले ही खुलासा कर दिया है।’

उन्होंने आगे कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह दावा कि राजग बिहार में 243 में से 160 से अधिक सीटें जीतेगा, इस ‘वोट चोरी’ योजना का संकेत है। श्री रमेश ने आरोप लगाया है कि राजग ‘वीसी (वोट चोरी)’ और ‘वीआर (वोट रेवड़ी)’ के मेल से चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस नेता रमेश ने विश्वास जताया है कि बिहार की राजनीतिक रूप से सजग जनता इन चालों को नाकाम कर देगी।

उन्होंने कहा है कि राज्य में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है और इसका पहला झटका दिल्ली में महसूस किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि अमित शाह की ओर से हाल ही में की गई 160 से अधिक सीटों की भविष्यवाणी को विपक्ष ‘सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का संकेत’ बता रहा है।

Exit mobile version