Site icon Revoi.in

अब इजरायल में भारतवंशी की हत्या, बर्थडे पार्टी में नाबालिग को चाकू से गोदा

Social Share

येरूसलम, 8 अक्टूबर। विदेशों में भारतवंशियों की हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों की निर्मम हत्या के बाद ताजा घटनाक्रम इजरायल का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक किशोर की बर्थडे पार्टी के दौरान हुए झगड़े में चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि किशोर अपने परिवार के साथ एक साल पहले ही भारत से इजरायल गया था। वह उत्तर पूर्वी भारतीय यहूदी समुदाय bnei menashe से संबद्ध बताया जा रहा है।

इजरायल के एक न्यूज पोर्टल ynet के मुताबिक, बर्थडे पार्टी में भारतीय मूल का छात्र लेहिंगहेल शामिल था। उसके अलावा 20 अन्य किशोर भी थे। दरअसल, वह पार्टी में भारत से इजरायल पहुंचे अपने एक और दोस्त से मिलने के लिए नोफ हागलिल गया था। योएल लेहिंगहेल अपने परिवार के साथ एक साल पहले ही इजरायल के शहर किरयात शनोमा में रहने के लिए पहुंचा था।

घर नहीं पहुंचा तो घबराए परिवारवाले

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लेहिंगहेल को शुक्रवार तक घर वापस आना था, लेकिन कोई अता-पता नहीं होने पर परिवारवालों में बेचैनी बढ़ गई। इस बीच उसके एक दोस्त ने फोन पर परिवारवालों को इत्तला दी कि पार्टी में लड़ाई के दौरान लेहिंगहेल घायल हो गया था और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। इससे पहले परिवारवाले अस्पताल पहुंचते, उन्हें अपने बेटे की मौत की सूचना मिल गई।

पुलिस ने शुरू की जांच

उधर, परिवारवालों ने मामले में हत्या का शक जताया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में जांच शुरू की। रिपोर्ट है कि पुलिस ने हत्या के शक में 15 वर्षीय किशोर को पकड़ा है। उधर, अखबार टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने शुक्रवार शाम तक इस मामले में 13 से 15 वर्ष के सात किशोरों को हिरासत में लिया है।