Site icon Revoi.in

PhonePe से अब विदेशों में भी Payment की सुविधा, जानिए कैसा है नया फीचर  

Social Share

नई दिल्ली, 7 फरवरी। भारत के सबसे बड़े डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म में से एक फोनपे (PhonePe) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। फोन पे के इस नए फीचर से यूजर्स न सिर्फ भारत में बल्कि दूसरे देशों में भी आसानी से यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। यानी फोन पे आपको अंतरराष्ट्रीय लेनदेन करने में मदद करेगा।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने ऑनलाइन भुगतान के लिए जब से UPI सिस्टम लॉन्च किया है, तब से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन लगातार बढ़ रहे हैं। यूपीआई आधारित कई एप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर उपलब्ध हैं। इसी कड़ी में PhonePe भी एक पेमेंट एप है, जो NPCI द्वारा संचालित है और आज देश के सबसे बड़े डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म में अपना स्थान रखता है।

विदेश यात्रा करने वालों के लिए उपयोगी

फोनपे अपने यूजर्स के लिए यह उपयोगी फीचर बनाने वाली पहली कम्पनी है। फोन पे द्वारा पेश किया गया यह फीचर विदेश यात्रा करने वाले लोगों के लिए उपयोगी है। अन्य देशों की यात्रा के दौरान आप फोनपे एप से यूपीआई के माध्यम से स्थानीय व्यापारियों और लोगों को आसानी से भुगतान कर सकेंगे।

यह लेन-देन अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड की तरह ही काम करेगा

यह लेन-देन आपके अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड की तरह ही काम करेगा। भुगतान के बाद आपके बैंक खाते से विदेशी Curruncy काट ली जाएगी। वर्तमान में इस सुविधा का उपयोग करने के शुरुआती चरणों में संयुक्त अरब अमीरात के साथ-साथ मॉरीशस, सिंगापुर, भूटान और नेपाल, सभी अंतरराष्ट्रीय व्यापारी, जिनके पास स्थानीय क्यूआर कोड है, इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

UPI से लिंक बैंक खाता करना होगा एक्टिव

आने वाले समय में अन्य देशों में यूपीआई अंतरराष्ट्रीय सेवाओं की शुरुआत होने की संभावना है। यह सुविधा क्षेत्र में भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड या फॉरेक्स कार्ड की आवश्यकता को समाप्त कर देगी। UPI अंतरराष्ट्रीय भुगतान करने के लिए फोनपे यूजर्स को UPI से लिंक बैंक खाता एक्टिव करना होगा। इस सुविधा को एक्टिव करने के लिए अपना UPI पिन दर्ज करना पड़ेगा।