Site icon hindi.revoi.in

सैम पित्रोदा का अब चीन पर विवादित बयान, कांग्रेस ने भी किया किनारा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 17 फरवरी। अपने विवादास्पद बयानों से अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अब उन्होंने चीन को लेकर विवादित बयान दिया है। फिलहाल कांग्रेस ने उनकी टिप्पणियों से खुद को अलग कर लिया और कहा कि ये पार्टी के विचार नहीं हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर कहा, ‘सैम पित्रोदा द्वारा कथित तौर पर चीन पर व्यक्त किए गए विचार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विचार नहीं हैं।’

कांग्रेस की तरफ से यह स्पष्टीकरण सैम पित्रोदा के उस बयान पर आया है, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘मैं चीन से खतरे को नहीं समझ पा रहा हूं। मुझे लगता है कि इस मुद्दे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है क्योंकि अमेरिका में दुश्मन को परिभाषित करने की प्रवृत्ति है।’

जयराम रमेश बोले – ये पार्टी के विचार नहीं

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘सैम पित्रोदा द्वारा चीन पर व्यक्त किए गए कथित विचार निश्चित रूप से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विचार नहीं हैंचीन हमारी विदेश नीति, बाह्य सुरक्षा, और आर्थिक क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है. कांग्रेस पार्टी ने चीन के प्रति मोदी सरकार के दृष्टिकोण पर बार-बार सवाल उठाए हैं, जिसमें 19 जून 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से चीन की दी गई क्लीन चिट भी शामिल है।’

Exit mobile version