Site icon hindi.revoi.in

बेंगलुरु भगदड़ में  मृतकों के परिजनों को अब 25 लाख रुपये का मुआवजा, सीएम सिद्धारमैया ने की घोषणा

Social Share

बेंगलुरु, 7 जून। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गत चार जून को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को राहत देते हुए मुआवजे की राशि बढ़ाकर 25 लाख रुपये प्रति परिवार कर दी है। इससे पहले राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की थी।

यह हादसा बुधवार को तब हुआ, जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के आसपास रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल में मिली पहली खिताबी जीत का जश्न मनाने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी। इसी दौरान स्थिति बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सिद्धारमैया ने हालात की गंभीरता को देखते हुए मुआवजे की राशि को बढ़ाने का फैसला लिया है ताकि मृतकों के परिजनों को कुछ राहत मिल सके। सरकार ने घायलों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं और कहा है कि सभी का मुफ्त इलाज सरकारी खर्चे पर किया जाएगा।

इस दुखद घटना के बाद राज्य सरकार ने भीड़ नियंत्रण और सार्वजनिक सुरक्षा के नियमों की समीक्षा करने का निर्णय लिया है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Exit mobile version