Site icon hindi.revoi.in

यात्रीगण, कृपया ध्यान दें! अब 8 घंटे पहले जारी होगा आरक्षण चार्ट, एक जुलाई से तत्काल टिकट के नियमों में भी बदलाव

Social Share

नई दिल्ली, 29 जून। भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग प्रोसेस में बड़ा बदलाव करने जा रही है। इस क्रम में अब अब ट्रेन की रवानगी से आठ घंटे पहले आरक्षण चार्च जारी कर दिया जाएगा। अब तक यह ट्रेन रवाना होने से चार घंटे पहले जारी किया जाता था।

दरअसल, नए नियम से वेटिंग लिस्ट टिकट वाले यात्रियों की अनिश्चितता कम होगी। उन्हें सफर से आठ घंटे पहले पता चल जाएगा कि उनका टिकट कंफर्म हुआ या नहीं। यदि टिकट कंफर्म नहीं हुआ तो उनके पास दूसरे विकल्प की तलाश करने के लिए आठ घंटे का समय होगा।

दोपहर 2 बजे तक की ट्रेनों का चार्ट पिछली रात 9 बजे ही तैयार हो जाएगा

नए नियम के अनुसार दोपहर दो बजे से पहले चलने वाली ट्रेनों के लिए चार्ट पिछली रात नौ बजे ही तैयार होगा। इससे वेटिंग लिस्ट यात्रियों को समय पर स्थिति का पता चलेगा और वैकल्पिक व्यवस्था करने का समय मिलेगा। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में इन सुधारों की समीक्षा की और कई बड़े निर्णय लिए हैं।

एक जुलाई से तत्काल टिकट की बुकिंग में बड़ा बदलाव

इसके अलावा एक जुलाई 2025 से तत्काल टिकट की बुकिंग में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है। एक जुलाई से केवल प्रमाणित उपयोगकर्ताओं द्वारा ही तत्काल टिकट बुक की जा सकेगी। जुलाई, 2025 के अंत से OTP आधारित प्रमाणीकरण अनिवार्य होगा।

रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में किया बदलाव – अब आधार बेस्ड OTP आने पर ही होगी बुकिंग

प्रमाणीकरण आधार या अन्य सरकारी आईडी (DigiLocker में उपलब्ध) से किया जाएगा। ऐसे में प्राइवेट एजेंटों को टिकट काटने में परेशानी आएगी।

Exit mobile version