Site icon hindi.revoi.in

‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर अब राशिद अल्वी ने खड़े किए सवाल,कहा- सरकार दिखाए हमले का वीडियो

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बाद अब कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने सेना द्वारा किए बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि हमें अपने सुरक्षा बलों पर भरोसा है, लेकिन बीजेपी सरकार पर भरोसा नहीं कर सकते। सरकार का कहना है कि उसके पास (सर्जिकल स्ट्राइक का) वीडियो है तो इसमें क्या गलत है कि दिग्विजय सिंह सरकार से इसे दिखाने के लिए कह रहे हैं? हम (हड़ताल का) सबूत नहीं मांग रहे हैं, लेकिन सरकार अपने दावों का वीडियो दिखाए।

बता दें कि इससे पहले दिग्विजय सिंह ने 23 जनवरी को ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर सवाल उठाया था जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने आरोप लगाया था कि सीआरपीएफ के कर्मियों को हवाई मार्ग से श्रीनगर से दिल्ली भेजने के बल के अनुरोध पर सरकार सहमत नहीं हुई और 2019 में पुलवामा में एक आतंकी हमले में 40 जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी। वे ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की बात करते हैं। वे कई लोगों को मारने की बात करते हैं, लेकिन कोई सबूत नहीं दिया. वे झूठ के पुलिंदों के सहारे शासन कर रहे हैं।

राशिद अल्वी ने कहा कि भाजपा हमेशा झूठ बोलती है और इसी में माहिर है। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान पर सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल नहीं उठा रहे हैं, बस वीडियो मांग रहे हैं। अल्वी ने कहा कि अगर भाजपा सरकार के पास वीडियो नहीं है तो उसे देश से माफी मांगनी चाहिए।

Exit mobile version