Site icon hindi.revoi.in

अब देशभर में SIR की तैयारी : निर्वाचन आयोग सोमवार को जारी करेगा पहले चरण की विस्तृत समय-सारणी

Social Share

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) सोमवार को दोपहर बाद 4.15 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा, जिसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और उनके दोनों सहयोगी निर्वाचन आयुक्त – सुखबीर सिंह संधु व विवेक जोशी देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की तारीखों की घोषणा करेंगे।

SIR के पहले चरण में 1015 राज्यों को किया जाएगा शामिल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसआईआर के पहले चरण में 10 से 15 राज्यों को शामिल किया जाएगा, जिनमें 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले राज्य भी शामिल हैं। एसआईआर मतदाता सूची को अपडेट और शुद्ध करने की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसमें नए मतदाताओं का पंजीकरण, मृतकों के नाम हटाना, डुप्लिकेट प्रविष्टियां निकालना और स्थानांतरण जैसे कार्य शामिल होते हैं।

तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी में अगले वर्ष होने हैं चुनाव

चुनाव आयोग की यह पहल विशेष रूप से उन राज्यों पर केंद्रित है, जहां जल्द ही चुनाव होने हैं। इनमें तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी शामिल हैं। इन राज्यों में 2026 में विधानसभा चुनाव निर्धारित हैं और मतदाता सूची की शुद्धता चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता सुनिश्चित करेगी।

पहले चरण की विस्तृत समय-सारणी जारी की जाएगी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले चरण की विस्तृत समय-सारणी जारी की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, यह चरण उन राज्यों से शुरू होगा, जहां चुनावी तैयारी सबसे अधिक जरूरी है। तमिलनाडु में डीएमके और एआईएडीएमके के बीच कड़ा मुकाबला है जबकि पश्चिम बंगाल में टीएमसी की सत्ता बनाम भाजपा की चुनौती प्रमुख मुद्दा रहेगा। केरल में एलडीएफ और यूडीएफ की टक्कर, असम में भाजपा की मजबूत पकड़ और पुडुचेरी में कांग्रेस-डीएमके गठबंधन की भूमिका पर नजर रहेगी।

सूत्रों का कहना है कि इन राज्यों में मतदाता सूची में किसी भी तरह की त्रुटि चुनावी परिणामों को प्रभावित कर सकती है, लिहाजा एसआईआर की समयबद्धता महत्वपूर्ण है। आयोग ने हाल के वर्षों में डिजिटल तकनीक का सहारा लेकर मतदाता सूची को और मजबूत किया है। वोटर हेल्पलाइन एप, ऑनलाइन पंजीकरण और बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) की भूमिका को बढ़ावा दिया गया है।

पहले चरण के बाद अन्य राज्यों को चरणबद्ध तरीके से शामिल किया जाएगा

एसआईआर के दौरान घर-घर सर्वेक्षण, दावे-आपत्तियां निबटाना और फोटो आईडी कार्ड अपडेट जैसे कार्य किए जाएंगे। पहले चरण के बाद अन्य राज्यों को चरणबद्ध तरीके से शामिल किया जाएगा, ताकि पूरे देश में एकसमान प्रक्रिया लागू हो। यह घोषणा ऐसे समय में आ रही है, जब राजनीतिक दल मतदाता पंजीकरण पर सतर्क हैं। उल्लेखनीय है कि अब तक सिर्फ बिहार में SIR की प्रक्रिया हुई है, जहां आगामी छह व 11 नवम्बर को दो चरणों में राज्य की कुल 243 सीटों के लिए मतदान निर्धारित है।

Exit mobile version