Site icon hindi.revoi.in

आईसीसी का बड़ा फैसला : आईसीसी स्पर्धाओं में अब पुरुष और महिला टीमों को मिलेगी समान पुरस्कार राशि

Social Share

डरबन, 13 जुलाई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज एक महत्वपूर्ण फैसला करते हुए घोषणा की है कि आईसीसी स्पर्धाओं में अब पुरुष और महिला टीमों को एक समान पुरस्कार राशि दी जाएगी। एक अन्य अहम निर्णय के तहत टेस्ट क्रिकेट में ओवर-रेट प्रतिबंधों पर भी बदलाव किया गया है। आईसीसी ने यहां आहूत वार्षिक सम्मेलन के दौरान यह फैसला किया। इसके तहत महिला और पुरुष टीमों को वर्ष 2030 तक आईसीसी स्पर्धाओं में एक समान पुरस्कार राशि मिलेगी।

आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले बोले – ‘हमारे खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण

आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने इस फैसले को लेकर कहा, ‘यह हमारे खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण है और मुझे खुशी है कि आईसीसी वैश्विक आयोजनों में प्रतिस्पर्धा करने वाले पुरुष और महिला क्रिकेटरों को अब समान रूप से पुरस्कृत किया जाएगा।’

ग्रेग बार्कले ने कहा, ‘2017 के बाद से हमने समान पुरस्कार राशि तक पहुंचने पर स्पष्ट ध्यान देने के साथ हर साल महिलाओं की प्रतियोगिताओं में पुरस्कार राशि बढ़ाई है और अब से आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने पर आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप विजेता के समान ही पुरस्कार राशि मिलेगी और टी20 विश्व कप और अंडर-19 के लिए भी यही स्थिति रहेगी।’

आईसीसी चेयरमैन ने कहा, ‘क्रिकेट वास्तव में सभी के लिए एक खेल है। आईसीसी बोर्ड का यह निर्णय इसे पुष्ट करता है और हमें खेल में प्रत्येक खिलाड़ी के योगदान को समान रूप से मनाने और महत्व देने में सक्षम बनाता है।”

अब आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता को मिलेंगे 35 लाख डॉलर

उल्लेखनीय है कि आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 और 2023 में विजेता और उपविजेता टीमों को क्रमशः 10 लाख डॉलर और पांच लाख डॉलर मिले थे। यह 2018 में दी गई राशि का पांच गुना था। उधर आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 इंग्लैंड में खेला गया था। वहीं उस दौरान खिताब जीतने वाली टीम को पुरस्कार राशि 10 लाख डॉलर की राशि दी गई थी। हालांकि अब विजेता राशि बढ़कर 35 लाख डॉलर हो गई है।

Exit mobile version