नई दिल्ली, 25 अक्टूबर। ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप के मौजूदा संस्करण में पहली बार गरजा और ऐसा गरजा कि वह विश्व कप इतिहास के तीव्रतम शतकवीर (106 रन, 44 गेंद, आठ छक्के, नौ चौके) बन बैठे। वहीं ओपनर डेविड वॉर्नर ने लगातार दूसरी सेंचुरी (104 रन, 93 गेंद, तीन छक्के, 11 चौके) ठोक दी। बस फिर क्या था, रनों का पहाड़ खड़ा करने के बाद कंगारुओं ने नीदरलैंड्स को 309 रनों से हरा दिया, जो रनों के लिहाज से विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत बन गई, और सेमीफाइनल में प्रवेश की अपनी उम्मीदें जीवंत रखीं।
अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को पहले बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल, वॉर्नर, स्टीव स्मिथ (71 रन, 68 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) और मार्नस लाबुशेन (62 रन, 47 गेंद, दो छक्के, सात चौके) के आक्रामक प्रहारों से आठ विकेट पर 399 रनों का स्कोर खड़ा किया। 400 रनों के पहाड़ सरीखे लक्ष्य के सम्मुख डच टीम ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण का सामना नहीं कर सकी और 21 ओवरों में सिर्फ 90 रनों पर बिखर गई।
Australia register the largest victory by runs in the history of the Cricket World Cup. #AUSvNED | #CWC23 | 📝: https://t.co/PWnTqfNey8 pic.twitter.com/GwizCvWydo
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 25, 2023
ऑस्ट्रेलिया की लगातार तीसरी जीत, नीदरलैंड्स अंतिम स्थान पर फिसला
अपने शुरुआती दो मैचों में क्रमशः भारत व दक्षिण अफ्रीका से पिटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार तीसरी जीत के सहारे छह अंक बटोर लिए हैं और अंक तालिका में भारत, दक्षिण अफ्रीका व न्यूजीलैंड के पीछे चौथे स्थान पर है।
वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्तब्धकारी जीत हासिल करने वाले नीदरलैंड्स को चौथी पराजय झेलनी पड़ी और वह 10वें व अंतिम स्थान पर जा फिसला है। ऑस्ट्रेलिया की अब 28 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड से धर्मशाला में अगली टक्कर होगी। उधर डच टीम का उसी दिन कोलकाता में बांग्लादेश से सामना होगा।
मैक्सवेल ने 40 गेंदों पर सैकड़ा जड़कर मार्करम का रिकॉर्ड तोड़ा
फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई पारी की बात करें तो मैक्सवेल ने सिर्फ 40 गेंदों पर शतक जड़ने के साथ दक्षिण अफ्रीकी एडन मार्करम का रिकॉर्ड (49 गेंद पर शतक) तोड़ दिया, जिन्होंने इसी ग्राउंड पर गत सात अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। छठे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे मैक्सवेल ने चौकों व छक्कों की बौछार के बीच 240.9 की स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए। इसके साथ ही एक दिवसीय मैचों में चौथे सबसे तेज शतक पर भी मैक्सवेल का नाम लिख गया। यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (31 गेंद) के नाम है।
Markram's record SMASHED!
Maxwell clubs the fastest Aussie ODI ton in the process #CWC23 pic.twitter.com/wjkM3aJGMl
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2023
मैक्सवेल ने कमिंस के साथ 44 गेंदों पर ठोके 103 रन
मैक्सवेल ने अपनी तेज तर्रार पारी के दौरान कप्तान पैट कमिंस (नाबाद 12) के साथ सातवें विकेट के लिए 44 गेंदों पर 103 रनों की विस्फोटक साझेदारी की, जिसमें कमिंस का योगदान सिर्फ आठ रन का था। मैक्सवेल की पारी का ही नतीजा रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 10 ओवरों में 131 रन बटोरे।
Fastest Cricket World Cup ton and a brilliant run out 💫
Glenn Maxwell is the @aramco #POTM for a sensational day in #CWC23 👏#AUSvNED pic.twitter.com/udf4701oqJ
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 25, 2023
पहली बॉल से अटैकिंग मोड पर दिखे मैक्सवेल
वस्तुतः ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ग्लेन मैक्सवेल ने क्रीज पर आते ही मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने फुल पिच गेंदों पर स्ट्रेट ड्राइव पर शानदार चौके जड़े और फिर मीकेरेन की ओवर में लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर रनगति को तेज किया। उन्होंने 48वें ओवर में वैन वीक के खिलाफ दो छक्के जड़े जबकि 49वें ओवर में डी लीडे के खिलाफ लगातार दो चौके और तीन छक्के जड़ कर 40 गेंद में शतक पूरा किया। वह हालांकि आखिरी ओवर में इस गेंदबाज के खिलाफ एक और छक्का लगाने की कोशिश में लपके गए।
डेविड वॉर्नर का छठा वर्ल्ड कप शतक, स्मिथ व लाबुशेन संग दो बड़ी भागीदारियां
इससे पहले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का जलवा देखने को मिला, जिन्होंने विश्व कप में छठा शतक जमा दिया और अब वह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी से सिर्फ एक कदम दूर रह गए हैं। ओपनर मिशेल मार्श (9) भले ही जल्दी लौट गए। फिलहाल पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 163 रन बनाने वाले वॉर्नर ने अपनी 22वें एक दिनी शतकीय पारी के दौरान दूसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ के साथ 118 गेंदों पर 132 रन और तीसरे विकेट के लिए लाबुशेन के साथ 76 गेंदों पर 84 रनों की दो बड़ी साझेदारियां कर दीं।
🔥🔥🔥#CWC23 pic.twitter.com/ubQ47beV0g
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2023
बास डी लीडे ने 10 ओवरों में 115 रन खर्च कर अनचाहा रिकॉर्ड बनाया
नीदरलैंड्स के लिए लोगन वैन बीक ने 74 रन देकर चार विकेट लिए जबकि बास डी लीडे को दो सफलता मिली, लेकिन उन्होंने 10 ओवरों में 115 रन लुटाने के साथ एक दिनी इतिहास का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने एडम जाम्पा और मिक लुइस का रिकॉर्ड तोड़ा। दोनों 10 ओवरों में बराबर 113 रन खर्च कर चुके हैं।
Mick Lewis and Adam Zampa's unwanted record has been overtaken! 😮#CWC23 pic.twitter.com/vBQcHpI9C0
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2023
62 रनों की वृद्धि पर नीदरलैंड्स के सभी 10 विकेट गिरे
लक्ष्य का पीछा करने की नौबत आई तो भारी भरकम लक्ष्य के दबाव में नीदरलैंड्स के बल्लेबाज टूट से गए और एक के बाद एक पैवेलियन लौटते गए। पारी के अंतिम चार विकेट अपने अंतिम दो ओवरों में लेने वाले स्पिनर एडम जाम्पा (4-8) के अलावा मिशेल मार्श (2-19) और उनके साथी गेंदबाजों के सामने सिर्फ ओपनर विक्रम जीत सिंह (25 रन, 25 गेंद, छह चौके) 20 के ऊपर पहुंचे। दिलचस्प यह रहा कि 28 पर पहला विकेट गिरा और 62 रनों की वृद्धि पर सभी 10 बल्लेबाज लौट गए।
गुरुवार का मैच : इंग्लैंड बनाम श्रीलंका (बेंगलुरु, अपराह्न दो बजे)।

