Site icon Revoi.in

आधार कार्ड के लिए अब घर बैठे मिलेंगी कई सुविधाएं, डाकियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

Social Share

नई दिल्ली, 9 जून। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने डोर-टू-डोर आधार सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। इसका अर्थ यह हुआ कि अब आप बिना किसी सरकारी कार्यालय में आए अपने दरवाजे पर आधार कार्ड सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। अब आपका डाकिया आपके घर पर आपको पत्र सौंपने के साथ-साथ आधार सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा।

डाकिए अब डेस्कटॉप या लैपटॉप-आधारित आधार किट से लैस होंगे

यूआईडीएआई इस निमित्त इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 48,000 डाकियों को प्रशिक्षण दे रहा है। उन्हें देश के दूर-दराज के हिस्सों में घर-घर जाने और आधार नंबर को मोबाइल नंबरों से जोड़ने, विवरण अपडेट करने और घर-घर जाकर बच्चों का नामांकन कराने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। आधार कार्डधारकों के आवश्यक विवरण को अपडेट करने के लिए यूआईडीएआई डाकियों को आवश्यक डिजिटल उपकरण जैसे डेस्कटॉप या लैपटॉप-आधारित आधार किट प्रदान करेगा।

देश के सभी 755 जिलों में आधार सेवा केंद्र खोलने की भी योजना

यूआईडीएआई वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के कॉमन सर्विस सेंटर के साथ काम कर रहे लगभग 13,000 बैंकिंग संवाददाताओं को जोड़ने की योजना भी बना रहा है। यह देश के 755 जिलों में से प्रत्येक में आधार सेवा केंद्र खोलने की भी योजना बना रहा है ताकि आईपीपीबी डाकियों और सीएससी बैंकिंग संवाददाताओं द्वारा आधार विवरण एकत्र और अद्यतन किया जा सके। वर्तमान में 72 शहरों में 88 यूआईडीएआई सेवा केंद्र हैं। दूर-दराज के कोनों तक भी पहुंचने की योजना है।