Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : सक्रिय मामलों की संख्या सवा लाख से कम, 531 दिनों में न्यूनतम

Social Share

नई दिल्ली, 20 नवंबर। कोरोना महामारी से संघर्ष के बीच देश में नए संक्रमितों की संख्या लगातार चौथे दिन 10 हजार से ज्यादा 10,302 दर्ज की गई तो 11,787 रोगी स्वस्थ हुए और दिनभर में 112 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई। हालंकि केरल का 155 बैकलॉग जोड़कर 19 नवंबर की तिथि में कुल मौतें दर्शाई गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी।

रिकवरी रेट बढ़कर 98.29 फीसदी, सक्रियता दर घटकर 0.36%

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में मौजूदा रिकवरी रेट 98.29 प्रतिशत है और अब तक 3.39 करोड़ से ज्यादा लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। इसी क्रम में एक्टिव रेट मार्च, 2020 के बाद से अपन न्यूनतम स्तर 0.36 फीसदी पर है और 1,752 की कमी के बाद शुक्रवार तक देश में कुल 1,24,868 सक्रिय मामले थे। यह संख्या पिछले 531 दिनों में सबसे कम है।

इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 308 दिनों में 115.79 करोड़ कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं जबकि 19 नवंबर तक कुल 63.05 करोड़ लोगों के कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 19 नवंबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर –

24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 10,302

24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 11,787

24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 267 (इनमें केरल का 155 बैकलॉग भी शामिल)

अब तक कुल संक्रमित : 3,44,99,925

अब तक कुल स्वस्थ : 3,39,09,708

रिकवरी दर : 98.29%

अब तक कुल मौतें : 4,65,349

मृत्यु दर : 1.35%

इलाजरत मरीज : 1,24,868 (दैनिक गिरावट 1,752)        

सक्रियता दर : 0.36%

24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 51,59,931 

308 दिनों में कुल टीकाकरण  : 1,15,79,69,274

24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 10,72,863

अब तक कुल सैम्पल की जांच : 63,05,75,279.

Exit mobile version