Site icon hindi.revoi.in

अब इन 10 देशों में रहने वाले भारतीय UPI से कर सकते हैं पैसे का लेनदेन

Social Share

नई दिल्ली, 11 जनवरी। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने कहा है कि भारत के बाहर और विस्तार करते हुए स्वदेशी रूप से विकसित रीयल-टाइम भुगतान समाधान यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) अब विदेशों में रहने वाले भारतीयों के लिए उपलब्ध होगा।

एनपीसीआई ने एक बयान में कहा कि यह सुविधा अब 10 देशों के अंतरराष्ट्रीय फोन नंबरों का उपयोग करने वाले एनआरई और अनिवासी साधारण (एनआरओ) खातों के लिए उपलब्ध होगी। एनआरई अब उपयुक्त देश कोड के उपयोग से पंजीकरण करते हुए यूपीआई का उपयोग कर सकते हैं।

इन 10 देशों में रहने वाले भारतीय अब यूपीआई से कर सकेंगे भुगतान

  1. सिंगापुर।
  2. ऑस्ट्रेलिया।
  3. कनाडा।
  4. हांगकांग।
  5. ओमान।
  6. कतर।
  7. अमेरिका।
  8. सऊदी अरब।
  9. संयुक्त अरब अमीरात।
  10. यूनाइटेड किंगडम।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज ही रुपे डेबिट कार्ड और भीम यूपीआई लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए 2600 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है। योजना के तहत, बैंकों को चालू वित्त वर्ष में रुपे और यूपीआई का उपयोग करके ‘प्वॉइंट ऑफ सेल’ (पीओएस) यानी दुकानों पर लगी भुगतान मशीन और ई-कॉमर्स लेनदेन को बढ़ावा देने के लिये वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाएगा। इससे मजबूत डिजिटल भुगतान परिवेश तैयार करने में मदद मिलेगी। योजना के तहत कम खर्च वाला और उपयोग के लिहाज से सरल यूपीआई लाइट और यूपीआई 123 पे को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

Exit mobile version