Site icon Revoi.in

अब प्रधानमंत्री आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ेंगी एनसीपी नेता, शाह से मांगी अनुमति

Social Share

मुंबई, 25 अप्रैल। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर घमासान मचा हुआ है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के मामले में सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को जेल की हवा खानी पड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ अब एनसीपी भी इस विवाद में कूद पड़ी है। एनसीपी कार्यकर्ता फहमीदा हसन ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के बाहर हनुमान चालीसा और दुर्गा पाठ करना चाहती हैं। इस बाबत उन्होंने उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अनुमति और समय मांगा है। आपको बता दें कि मुंबई में फहमीदा हसन के साथ सैकड़ों लोग पीएम आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने पत्र को ट्वीट भी किया है।

फहमीदा हसन ने कहा कि वह हमेशा अपने घर में हनुमान चालीसा और दुर्गा पूजा करती हैं। लेकिन जिस तरह से देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है। उसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नींद से जगाना जरूरी हो गया है। फहमीदा का कहना है कि अगर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने से रवि राणा और नवनीत राणा को महाराष्ट्र का फायदा दिख रहा है तो देश का फायदा करवाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर जाकर हनुमान चालीसा और दुर्गा पाठ करना जरूरी है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान करने वाली नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा सलाखों के भीतर हैं। नवनीत राणा को जेल में एक अलग बैरक में रखा गया है। उस बैरक में उनके साथ दूसरा कोई भी कैदी नहीं है। जानकारी के मुताबिक रात में नवनीत राणा का ब्लड प्रेशर लो हुआ था। जिसकी वजह से उन्हें जेल में मौजूद अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि अब उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है।