Site icon hindi.revoi.in

योगी सरकार के निशाने पर अब ड्रग्स के सौदागर, जब्त होगी संपत्ति, लगाए जाएंगे पोस्टर

Social Share

लखनऊ, 23 अगस्त। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निशाने पर अब नशे का कारोबार करने वाले आ गए हैं। अवैध संपत्ति इकठ्ठा करने वालों व दंगाइयों के ठिकानों पर बुलडोजर काररवाई करने वाली सरकार ने साफ कर दिया है कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। एक्शन में उनकी संपत्ति को जब्त किया जाएगा।

सीएम योगी बोले – अवैध शराब और ड्रग्स के कारोबार में लिप्त लोग राष्ट्रीय अपराधी

अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों पर योगी सरकार एक्शन लेने की तैयारी में जुट गई है। बताया जा रहा है कि दंगाइयों की तरह अब शराब माफिया के भी सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाए जाएंगे। साथ ही अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर भी योगी सरकार काररवाई करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध शराब और ड्रग्स के खिलाफ चल रहे अभियान की समीक्षा की है। उन्होंने इस दौरान कहा कि इस को बढ़ावा देने वाले सभी लोग राष्ट्रीय अपराधी हैं और इन्हें हर हाल में दंडित होना चाहिए।

गंभीर धाराओं में दर्ज होगा मामला

बता दें, राज्य में अवैध शराब के कारोबार के चलते बड़ी जनहानि के बाद सीएम योगी सख्ती दिखा रहे हैं। सरकार का कहना है कि, इस मामले को सिर्फ क्रिमिनल ऑफेंस के तौर पर नहीं बल्कि राष्ट्रीय अपराध के तौर पर देखा जाएगा। इन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version