Site icon hindi.revoi.in

फिल्म ‘काली’ के विवादास्पद पोस्टर को लेकर अब दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Social Share

नई दिल्ली, 5 जुलाई। फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई की डॉक्युमेंट्री फिल्म ‘काली’ के विवादस्पद पोस्टर को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध शुरू हो गया है। इस क्रम में लखनऊ के बाद अब दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन और सामरिक संचालन (आईएफएसओ) इकाई ने प्राथमिकी दर्ज की है।

एक पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है

दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘काली’ फिल्म से संबंधित एक विवादास्पद पोस्टर के संबंध में IPC की धारा 153A और 295A के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि फिल्म काली के विवादस्पद पोस्टर में देवी काली को सिगरेट पीते हुए दर्शाया गया था। पोस्टर के जारी होते ही सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा। इसके साथ ही उन्हें मां काली को LGBTQ समुदाय के ध्वजवाहक के रूप में पेश किया गया है।

फिल्म निर्देशक लीना ने लोगों से की यह अपील

इस बीच फिल्म की निर्देशक लीना मणिमेकलाई ने उनकी गिरफ्तारी की मांग करने वालों से अपील करते हुए कहा कि अगर आप तस्वीर देखते हैं, तो हैशटैग ‘अरेस्ट लीना मणिमेकलाई’ पोस्ट न करें बल्कि हैशटैग ‘लव यू लीना मणिमेकलाई’ पोस्ट करें।

कई फिल्ममेकर और राजनेताओं ने फिल्म के पोस्टर पर आपत्ति दर्ज करायी और फिल्म की निर्देशक लीना को गिरफ्तार करने की मांग की। पोस्टर को लेकर मचे बवाल को लेकर लीना ने कहा था कि फिल्म एक शाम की घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जब काली दिखाई देती हैं और टोरंटो की सड़कों पर टहलती हैं।

यूपी पुलिस ने भी लीना के खिलाफ दर्ज की है एफआईआर

उधर लखनऊ में यूपी पूलिस ने लीना के खिलाफ आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, और जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से शांति भंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।

Exit mobile version