Site icon hindi.revoi.in

ट्रेनों में अब बेबी बर्थ की सुविधा : लखनऊ मेल ने प्रायोगिक आधार पर की शुरुआत

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 10 मई। भारतीय रेलवे ने संख्या 12229/30 लखनऊ मेल गाड़ी में प्रायोगिक आधार पर बेबी बर्थ की शुरुआत की है, जिससे अपने बच्चों के साथ यात्रा करने वाली माताओं के लिए यात्रा में आसानी हो। यह पहल उत्तर रेलवे के लखनऊ और दिल्ली मंडलों का एक संयुक्त प्रयास से हुआ है।

मदर्स डे के अवसर पर गाड़ी संख्या 12230 सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी थ्री-टियर (194129/सी) बी 4 कोच में निचली बर्थ संख्या 12 पर और 60 पर एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बेबी बर्थ को पेश किया गया था।

यात्रियों से प्रतिक्रिया के आधार पर अन्य ट्रेनों में भी उपलब्ध कराने की योजना 

अधिकारियों के मुताबिक, ‘बेबी बर्थ’ पर यात्रियों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर इसे अन्य ट्रेनों में भी उपलब्ध कराने की योजना बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ‘बेबी बर्थ’ निचली बर्थ से जुड़ी होगी, जिसे उपयोग में न होने के दौरान नीचे की तरफ मोड़कर रखा जा सकेगा।

‘बेबी बर्थ’ 770 मिलीमीटर लंबी और 255 मिलीमीटर चौड़ी होगी जबकि इसकी मोटाई 76.2 मिलीमीटर रखी गई है। लखनऊ मेल में 27 अप्रैल को द्वितीय केबिन की निचली बर्थ संख्या 12 और 60 में यह ‘बेबी बर्थ’ लगाई गई थी।

उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘यह प्रयोग के आधार पर किया गया है और जब हमें यात्रियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी, तब इसका विस्तार किया जाएगा। कुछ और ट्रेन में इसे लगाने तथा लोगों की प्रतिक्रियाएं जानने के बाद हम रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र में जरूरी विवरण डालेंगे, जहां इसे बुक करने का अनुरोध किया जा सकता है।’

अधिकारी ने कहा, ‘बुकिंग व्यवस्था वैसे ही होगी, जैसे हम फिलहाल वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली बर्थ की पेशकश करते हैं। यात्री के यह बताने पर कि वह बच्चे के साथ यात्रा करेगा, हम उसे यह बर्थ दे देंगे। हालांकि, यह योजना अभी शुरुआती दौर में है।’ फिलहाल उन महिलाओं के लिए निचली बर्थ को बुक कराने की कोई व्यवस्था नहीं है, जो शिशुओं के साथ सफर करती हैं।

Exit mobile version