Site icon hindi.revoi.in

यूपी : अब अयोध्या के GST डिप्टी कमिश्नर प्रशांत सिंह का इस्तीफा, सीएम योगी पर शंकराचार्य के आरोपों से व्यथित

Social Share

अयोध्या, 27 जनवरी। उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरे दिन सरकारी मशीनरी में अप्रत्याशित घटना घटित हुई, जब मंगलवार को अयोध्या के GST डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगाए गए आरोपों से ‘काफी आहत और दुखी’ होकर इस्तीफा दे दिया।

प्रशांत सिंह ने मीडिया से कहा कि उनका यह निर्णय ‘सरकार के पक्ष में और शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का विरोध करने के लिए’ था। उन्होंने कहा, ‘सरकार के समर्थन में और शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का विरोध करने के लिए मैंने इस्तीफा दे दिया है। पिछले दो दिनों से मैं हमारे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के खिलाफ उनके निराधार आरोपों से बहुत आहत था।’ उन्होंने दावा किया, ‘मैंने इसलिए इस्तीफा दिया है कि मुझे सैलरी देने वाली सरकार के प्रति मेरी कुछ नैतिक जिम्मेदारियां हैं।’

बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकृत अग्निहोत्री ने सोमवार को दिया था इस्तीफा

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही बरेली के नगर मज‍िस्‍ट्रेट अलंकृत अग्‍न‍िहोत्री ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए नियमों के विरोध में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था उन्होंने साथ ही प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद व जिला प्रशासन के बीच उभरे विवाद के बीच शंकराचार्य के शिविर के बाहर साधु-संन्यासियों की पिटाई को लेकर भी यूपी की योगी सरकार व केंद्र की मोदी सरकार को खरी-खोटी सुनाई थी।

मोबाइल पर पत्नी से बातचीत में फफक कर रो पड़े प्रशांत सिंह

इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सिंह को रोते हुए और फोन पर अपनी पत्नी से बात करते हुए देखा जा सकता है। वह उन्हें अपने इस्तीफे के फैसले के बारे में बता रहे हैं और कह रहे हैं बेबुनियाद आरोप उनके अंतरात्मा के लिए असहनीय थे।

प्रशांत सिंह को मोबाइल फोन पर रोते हुए बोलते सुना जा सकता है। उन्होंने अपनी पत्नी से कहा – ‘हैलो, मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है। जी हां… मैं उन लोगों का अपमान सहन नहीं कर सका, जो मेरी रोजी-रोटी के लिए जिम्मेदार हैं। हमें उनके प्रति आभारी होना चाहिए।’

इसके बाद सिंह वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति की ओर देखते हुए कहते हैं, ‘मुझे माफ कीजिए, मैं अपनी पत्नी से बात कर रहा था। मेरी दो बेटियां हैं। मैं दो दिनों से ठीक से सो नहीं पाया हूं और मैं बहुत दुखी और परेशान महसूस कर रहा था।’

Exit mobile version