Site icon hindi.revoi.in

अब इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा में सेंध, ड्रोन देखे जाने पर भारत ने पाकिस्तान को घेरा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 2 जुलाई। जम्मू-कश्मीर में वायु सेना के अड्डों के आसपास पिछले कुछ दिनों से ड्रोन देखे जाने की घटनाएं हो ही रही थीं कि अब पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा में भी सेंध की खबर सामने आई है, जहां बीते रविवार की रात ड्रोन देखा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास परिसर के अंदर बीते रविवार की रात को ड्रोन देखा गया था। भारत ने इसे सुरक्षा में सेंध का मामला मानते हुए पाकिस्तान सरकार से कड़ी आपत्ति जताई है। सूत्रों की मानें तो विदेश मंत्रालय शुक्रवार की शाम इस मुद्दे पर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ बयान भी जारी करेगा।

गौरतलब है कि जम्मू एयरबेस पर रविवार को ही ड्रोन के जरिए धमाके की खबर सामने आई थी। बीते कुछ दिनों में हथियारों को लाने और ले जाने के साथ ही हमले के लिए आतंकी ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। एयरबेस पर हुए हमले के अगले दिन आतंकियों ने मिलिट्री स्टेशन पर भी ड्रोन से हमला करने की कोशिश की। हालांकि आतंकी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए थे।

जम्मू में अरनिया सेक्टर के पास भी देखा गया ड्रोन

इसी क्रम में शुक्रवार की भोर में 5.20 बजे जम्मू की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अरनिया सेक्टर के पास भी ड्रोन देखा गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने ड्रोन पर तत्काल फायरिंग की, जिसके बाद वह गायब हो गया। पिछले पांच-छह दिनों से जम्मू में संदिग्ध ड्रोन दिखने की कम से कम नौ घटनाएं हो चुकी हैं।

जम्मू में बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा, ‘बीएसएफ के जवानों ने भोर में पाकिस्तान के छोटे हेक्सा कॉप्टर पर उस वक्त फायरिंग की, जब वह अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था, इस फायरिंग के कारण वह तुरंत लौट गया। हमारे जवान अलर्ट हैं और किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए तैयार हैं।’

Exit mobile version