Site icon hindi.revoi.in

नोवाक जोकोविच ने जीता पहला ओलम्पिक स्वर्ण, पुरुष एकल फाइनल में कार्लोस अल्काराज को दी शिकस्त

Social Share

पेरिस, 4 अगस्त। दुनिया के पूर्व नंबर एक सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने रविवार को यहां पेरिस 2024 में पुरुष टेनिस के एकल फाइनल में स्पेनिश दिग्गज कार्लोस अल्काराज को सीधे सेटों में हराकर अपना पहला ओलम्पिक स्वर्ण पदक जीत लिया।

वर्ष की दूसरी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा यानी फ्रेंच ओपन के आयोजन स्थल रोलां गैरों के फिलिप चेट्रिएं सेंटर कोर्ट पर टॉप सीड लेकर उतरे 37 वर्षीय जोकोविच ने दूसरे वरीय अल्काराज के खिलाफ दो घंटे 50 मिनट तक खिंची कश्मकश में 7-6 (3), 7-6 (2) से जीत दर्ज की और अपने 24 ग्रैंडस्लैम खिताबों में एक अमूल्य उपलब्धि जोड़ दी।

जोकोविच ने बीजिंग 2008 में जीता था कांस्य पदक

पुरुष और महिला दोनों वर्ग में सर्वाधिक हफ्तों तक नंबर एक रैंकिंग पर काबिज रहने वाले खिलाड़ी जोकोविच ने इससे पहले बीजिंग 2008 में कांस्य पदक जीता था। मौजूदा खेलों में सेमीफाइनल में इटली के कांस्य पदक विजेता लोरेंजो मुसेटी के खिलाफ जीत से पहले जोकोविच ने अपने तीनों ओलम्पिक सेमीफाइनल गंवाए थे। वह बीजिंग 2008 में रफेल नडाल, लंदन 2012 में एंडी मरे और टोक्यो 2020 में एलेक्जेंडर ज्वेरेव से हार गए थे। फिलहाल अब जाकर उनका बहुप्रतीक्षित स्वप्न पूरा हो गया।

गोल्डन स्लैम हासिल करने वाले इतिहास के पांचवें खिलाड़ी

जोकोविच इसके ही गोल्डन स्लैम (ओलम्पिक स्वर्ण पदक के अलावा चारों ग्रैंड स्लैम – ऑस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन, विम्बलडन और यूएस ओपन खिताब) पूरा करने वाले टेनिस इतिहास में पांचवें खिलाड़ी बन गए। उनके पूर्व स्टेफी ग्राफ (1988), आंद्रे अगासी (1999), राफेल नडाल (2010) व सेरेना विलियम्स (2012) सरीखे दिग्गज ये अनूठी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। इन दिग्गजों में पूर्व जर्मन स्टार एक ही वर्ष (1988) में यह उपलब्धि हासिल करने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं जबकि अमेरिकी कद्दावर सेरेना विलियम्स एकल और युगल दोनों में गोल्डन स्लैम हासिल करने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं।

 

वर्ष 1908 के बाद सबसे उम्रदराज पुरुष एकल चैम्पियन

दिलचस्प यह है कि जोकोविच 1908 के बाद से टेनिस में एकल स्वर्ण जीतने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं। इसी क्रम में उन्होंने 21 वर्षीय अल्काराज को सबसे कम उम्र का स्वर्ण पदक विजेता बनने से रोक दिया। अल्काराज ने लगभग दो माह पूर्व इसी कोर्ट पर 10 जून को करिअर की पहली फ्रेंच ओपन जीती थी और पिछले माह उन्होंने चर्च रोड की घास पर लगातार दूसरे वर्ष जोकोविच को हराकर विम्बलडन में उपाधि की रक्षा की थी।

Exit mobile version