Site icon Revoi.in

नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, फ्रेंच ओपन के रूप में जीता रिकॉर्ड 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब

Social Share

पेरिस, 11 जून। सर्बिया के 36 वर्षीय कद्दावर नोवाक जोकोविच ने रविवार की शाम यहां टेनिस इतिहास में नए अध्याय का सृजन किया, जब उन्होंने वर्ष की दूसरी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा यानी फ्रेंच ओपन उपाधि जीत ली। इसके साथ ही जोकोविच ओपन एरा में 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले दुनिया के इकलौते पुरुष खिलाड़ी बन बन गए।

रोलां गैरों के फिलिप चेट्रिएं सेंटर कोर्ट पर तीसरी सीड लेकर उतरे नोवाक जोकोविच ने तीन घंटे 13 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में चतुर्थ वरीय नार्वे के कैस्पर रूड को 7-6 (1), 6-3, 7-5 से हराया और 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल को पीछे छोड़ दिया। ग्रैंड स्लैम खिताबों मामले में जोकोविच अब नडाल से एक और टेनिस को अलविदा कह चुके रोजर फेडरर से तीन पायदान आगे हो गए।

रोलां गैरो पर 14 बार के चैम्पियन नडाल चोट के कारण इस बार नहीं खेल रहे थे। जोकोविच ने यहां 2016 और 2021 में भी खिताब जीता है। वह टेनिस के इतिहास में हर ग्रैंडस्लैम कम से कम तीन बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इस क्रम में उन्होंने 10 ऑस्ट्रेलियाई ओपन, सात विम्बलडन और तीन अमेरिकी ओपन जीते हैं।

मुकाबले की बात करें तो करिअर में रिकॉर्ड 34 मेजर फाइनल खेलने उतरे जोकोविच को पहले सेट में कैस्पर से कड़ी चुनौती मिली और मामला टाईब्रेकर में निर्णीत हुआ। लेकिन विश्व नंबर तीन नोवाक ने दूसरा सेट दो सर्विस ब्रेक से जीत लिया और तीसरे सेट में भी उन्हें कोई खास दिक्कत नहीं हुई।

राष्ट्रपति मुर्मू ने जोकोविच को दी बधाई

इस बीच भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जोकोविच को फ्रेंच ओपन में खिताबी जीत पर बधाई दी, जो पिछले दिनों सर्बिया दौरे पर गई थीं। मुर्मू ने ट्विटर पर लिखा, ‘फ्रेंच ओपन में पुरुष एकल फाइनल जीतने के लिए नोवाक जोकोविच को बधाई, जो उन्हें टेनिस के इतिहास में पुरुषों के ग्रैंड स्लैम खिताबों की सबसे बड़ी संख्या का विजेता बनाता है।’

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, ‘मैं सर्बिया के लोगों की विशेष खुशी साझा करती हूं, जिनके साथ कुछ दिन पहले मुझे यादगार समय बिताने का मौका मिला। नोवाक जोकोविच सर्बिया, भारत और दुनियाभर में युवाओं के लिए एक प्रेरक आइकन हैं। मेरी कामना है कि वह निरंतर सफलता प्राप्त करे।’

कैलेंडर स्लैम का आधा सफर पार कर चुके हैं नोवाक

देखा जाए तो जोकोविच भी एक कैलेंडर वर्ष में सभी ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की राह पकड़ चुके हैं। रॉड लेवर ने 1969 में यह कारनामा किया था, जिसे उसके बाद कोई दोहरा नहीं सका। जोकोविच 2021 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन और विम्बलडन जीतकर कैलेंडर ग्रैंड स्लैम के करीब पहुंचे थे, लेकिन अमेरिकी ओपन फाइनल में डेनिल मेडवेडेव से हार गए। इस बार विम्बलडन तीन जुलाई से आल इंग्लैंड क्लब पर खेला जाएगा।

कोरोना महामारी के दौरान टीका नहीं लगवाने के कारण पिछले वर्ष जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन और अमेरिकी ओपन नहीं खेल सके थे। जोकोविच ने इस खिताब के साथ ही 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स की बराबरी भी कर ली, जिन्होंने पिछले साल टेनिस से विदाई ले ली थी। मार्गरेट कोर्ट ने गैर पेशेवर युग में 24 खिताब जीते हैं, लेकिन ओपन युग में जोकोविच और सेरेना सबसे आगे हैं।