Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 20 अगस्त। चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी, जिसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।जम्मू-कश्मीर में 90 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए तीन चरणों में चुनाव कराये जाने हैं, जिसके पहले चरण में 24 सीटों पर मतदान कराये जाएंगे।

अधिसूचना के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू

राजपत्र में जारी अधिसूचना के अनुसार पहले चरण के चुनाव के नामांकन 27 अगस्त, मंगलवार तक कराये जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की समीक्षा 28 अगस्त को होगी और नाम 30 अगस्त तक वापस लिये जा सकेंगे।

18 सितम्बर को होगा पहले चरण का मतदान

पहले चरण का मतदान 18 सितम्बर बुधवार को कराया जायेगा। तीनों चरण की मतगणना चार अक्टूबर को करायी जाएगी। केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा में नौ अनुसूचित जनजाति और सात सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

पहले चरण में इन 24 सीटों पर होगी वोटिंग

पहले चरण में पम्पोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनपोरा, शोपियां, डी एच पोरा, कुलगाम, देवसर, डोरू, कोकरनाग, अनन्तनाग पश्चिम, अनन्तनाग, श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा, शानगुस-अनन्तनाग पूर्व, पहलगाम, इन्दरवाल, किश्तवाड़, पाडेर-नागसेनी भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन, बनिहाल सीटों पर मतदान होगा।

Exit mobile version