नई दिल्ली, 1 फरवरी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस कोरोना महामारी के समय बजट से लोगों को बहुत उम्मीद थी, लेकिन आम जनता के लिए कुछ नहीं है।मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “कोरोना काल में लोगों को बजट से बहुत उम्मीद थी। बजट ने लोगों को मायूस किया। आम जनता के लिए बजट में कुछ नहीं है। महंगाई कम करने के लिए कुछ नहीं।”
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा, “कोरोना से पीड़ित आम जनता को कोई राहत नहीं। उद्योगपतियों को टैक्स में छूट, जनता को नहीं। किसान को एमएसपी की गारंटी नहीं। पहले दो करोड़ नौकरी का झूठ बोला, अब 60 लाख नौकरी का महाझूठ। वाह रे मोदी जी आपने तो वन्दे भारत के नाम पर 400 ट्रेन पूँजीपतियों को देकर “धन्धेभारत” कर दी।’’
उन्होंने कहा कि देश की “दुर्गति” के बाद अब “पीएम गतिशक्ति मिशन” शुरू होगा। बजट की उपलब्धि देश की सरकारी सम्पत्तियों को बेचना है। सपूत सम्पत्ति बढ़ाते है, कपूत सम्पत्ति बेचते हैं।