Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : 23 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं, कुल 256 एक्टिव केस

Social Share

लखनऊ, 31 अगस्त। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में अब  23 ऐसे जिले हो गए हैं, जहां एक भी कोरोना मरीज नहीं है। यानी फिलहाल ये जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं।  इस बीच बीते 24 घंटे के दौरान 1.73 लाख से अधिक सैंपल की टेस्टिंग में 65 जिले ऐसे रहे, जहां  एक भी नया मरीज नहीं पाया गया। अन्य 10 जिलों में कुल 19 नए संक्रमित पाए गए जबकि 74 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 की बैठक के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 256 है। कोविड रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत है जबकि बीते 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी रही। लगातार कोशिशों से प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की स्थिति नियंत्रण में है।

संक्रमण दर न्यूनतम स्थिति में है। एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट की नीति के साथ-साथ तेज टीकाकरण की नीति से प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित स्थिति में है। टेस्टिंग और टीकाकरण में उत्तर प्रदेश, देश में शीर्ष पायदान पर है। प्रदेश में अब तक 7.23 करोड़ से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। इसी प्रकार 30 अगस्त तक 7.16 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। छह करोड़ से अधिक प्रदेशवासियों ने टीके की कम से कम एक डोज जरूर ले ली है। योगी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य को और तेज किए जाने के प्रयास हों।

केंद्र सरकार से सतत संपर्क बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों में कोविड के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। हमें सावधान रहना होगा। अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है। रात 10 बजे के बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू को प्रभावी बनाया जाए। 10 बजे तक सभी दुकानें व बाजार बंद हो जाएं। लोग अनावश्यक सड़कों पर न घूमें। केंद्र व राज्य सरकार के प्रयासों से प्रदेश में कुल 554 प्लांट लगाए जाने प्रस्तावित हैं। अब तक 357 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं। जिलाधिकारी निर्माणाधीन प्लांट के कार्यों का निरीक्षण करते रहें।

अराजक तत्वों पर हो कठोरतम कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने एटा व बरेली घटना का संज्ञान लेते हुए कहा कि एटा और बरेली में अराजक तत्वों द्वारा पुलिस की वर्दी पहन कर अवैध वसूली करने और मारपीट करने की घटना सामने आई है। यह पुलिस की साख को खराब करने की साजिश है। ऐसे लोगों पर अविलंब कठोरतम कार्रवाई की जाए।

छात्रवृत्ति वितरण में न हो विलंब
स्कूल व कॉलेजों में अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संवर्ग के छात्र-छात्राओं को देय छात्रवृत्ति का भुगतान समयबद्ध ढंग से हो। यह छात्रवृत्ति विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी है। इसके भुगतान में विलंब न हो। छात्रवृत्ति वितरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया जाए।

बाढ़ प्रभावित जिलों का मंत्री करें निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर, महराजगंज, गोंडा, श्रावस्ती सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में बाढ़/अतिवृष्टि की समस्या है। राप्ती, बूढ़ी राप्ती नदियां उफान पर हैं। जल शक्ति मंत्री आज ही इन क्षेत्रों का भ्रमण कर राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण करें। प्रभावित लोगों को तत्काल राशन आदि उपलब्ध कराया जाए। राहत कार्य पूरी तत्परता के साथ किया जाए। आपदा मोचक टीमें 24×7 एक्टिव रहें। प्रभावित लोगों की जरूरत का पूरा ध्यान रखा जाए।

Exit mobile version