Site icon hindi.revoi.in

‘अभी तक एक बुरी सौतेली मां नहीं’, ऐसे अजीब नाम से सेव किया है समायरा ने दीया मिर्जा का नंबर

Social Share

मुंबई, 9 मई। दीया मिर्जा अक्सर अपने बच्चों समायरा और अव्यान के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं। इन्हें देखकर साफ पता चलता है कि दीया और समायरा के बीच कैसा बॉन्ड है। हाल ही में एक्ट्रेस ने मदर्स डे के दिन समायरा, अव्यान और वैभव रेखी की मां की फोटोज शेयर कीं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- बच्चे मां को जन्म देते हैं। बच्चों और मां की बहुत आभारी हूं। इस पोस्ट पर फैन्स ने जमकर प्यार लुटाया और उनकी खूब तारीफ भी की। लेकिन अब एक्ट्रेस ने बताया है कि उनकी सौतेली बेटी समायरा ने उनका नंबर अपने फोन में किस नाम से सेव किया हुआ है।

एक्ट्रेस ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अपने और समायरा के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा, ‘वह बच्चों को फेरी टेल्स वाली कहानियां पढ़ने से रोकती हैं। क्योंकि सौतेली मां और बाप वाला कॉन्सेप्ट उन कहानियों से आता है। इसलिए मैंने कभी वो कहानियां नहीं पढ़ी और न ही मैं अपने बच्चों को पढ़ने देती हूं।’

दीया मिर्जा आगे कहती हैं, ‘ये काफी अच्छा है कि समायरा ने मेरा नंबर अभी तक एक बुरी सौतेली मां नहीं से सेव किया है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं हमारे रिश्ते में समायरा को लीड करने देती हूं। मैं उससे कहती हूं कि मैं हमेशा उसके साथ हूं, जब भी उसे जरूरत होगी। मैं हमेशा उससे कहती हूं कि हम पहले अच्छे दोस्त है और फिर मैं उसकी पैरेंट हूं जब भी उसे चाहिए।’ दीया ने कहा, ‘मैं काफी खुशनसीब हूं कि मैं ऐसे बच्चे की मां हूं जो काफी ओपन और अच्छा है। मैं जैसी हूं उसने वैसे ही मुझे एक्सेप्ट किया है और मुझे ये अच्छा लगता है।’

दीया ने वैभव रेखी से शादी रचाई है और इस शादी में उनकी बेटी समायरा ने कई रस्में निभाई थी। कपल का एक बेटा अव्यान भी है, जो प्रि-मैच्योर हुआ था। फिलहाल, अब अव्यान एकदम फिट है। दीया अक्सर समायरा और अव्यान की क्यूट फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं।

Exit mobile version