लखनऊ, 13 अक्टूबर। दीपावली से पहले गोरखपुर व बिहार की ओर जाने वाले रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं क्योंकि पूर्वोत्तर रेलवे (NER) ने तकनीकी कारणों के चलते इस रूट की 50 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। वहीं 64 ट्रेनों के रूट परिवर्तित किए गए हैं जबकि कुछ ट्रेनों के यात्रा मार्ग में कटौती की गई है। कुल मिलाकर 14 से 28 अक्टूबर के बीच भिन्न तिथियों पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
गोरखपुर-गोंडा रूट पर होना है ऑटोमेटिक सिगनलिंग का कार्य
दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रूट पर डोमिनगढ़ से जगतबेला के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग का कार्य कराया जाएगा। इसी वजह से रेलवे ने ट्रेनों के रद्दीकरण व रूट डायवर्जन का फैसला किया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि कुसम्ही, गोरखपुर कैंट से गोरखपुर तक तीसरी लाइन को लेकर डोमिनगढ़ स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेनों से जुड़ी जानकारी के लिए यात्री 139 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
ये ट्रेनें इन तिथियों के बीच रहेंगी निरस्त
- 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 15 से 23 और 25 से 27 अक्टूबर।
- 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 15 से 26 अक्टूबर।
- 22531/22532 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस, 16 से 25 अक्टूबर।
- 15081/05082 गोरखपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस, 14 से 27 अक्टूबर
- 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस, 14 से 27 अक्टूबर।
- 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस, 15 से 28 अक्टूबर।
- 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस, 13 से 26 अक्टूबर।
- 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस, 14 से 27 अक्टूबर।
- 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस, 16 से 26 अक्टूबर।
- 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, 17 से 27 अक्टूबर।
- 14010 आनन्द विहार -बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस, 16, 19, 21, 23 व 26 अक्टूबर।
- 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार एक्सप्रेस, 18, 20, 22, 25 व 27 अक्टूबर।
लखनऊ मंडल की ये ट्रेनें भी रहेंगी रद
लखनऊ होकर जाने वाली इन ट्रेनों के अलावा इस अवधि में विभिन्न तारीखों में 04137/04138 ग्वालियर-बरौनी, 04031/04032 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा, 04493/04494 गोरखपुर-दिल्ली, 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच, 05425/05426 भटनी-अयोध्या धाम, 05459/05460 सीतापुर-शाहजहांपुर, 05093/05094 गोरखपुर-गोंडा, 05091/05092 गोंडा-सीतापुर, 05031/05032 गोरखपुर-गोंडा, 05471/05472 नकहा जंगल-नौतनवा, 05469/05470 नकहा जंगल-नौतनवा, 05033/05034 गोरखपुर-गोंडा, 05453/05454 गोंडा-सीतापुर, 04313/04314 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार, 04195/04196आगरा कैंट-फारबिसगंज, 05055/05056 लालकुआं-वाराणसी सिटी, 05301/05302 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस भी रद रहेंगी।
परिवर्तित रूट से संचालित की जाएंगी ये ट्रेनें
02563/ 02564 बरौनी-नई दिल्ली एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलेगी। इसकी वजह से यह ट्रेन ऐशबाग, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर और सीवान नहीं आएगी। इसी तरह 02569/ 02570 दरभंगा-नई दिल्ली, 02563/02564 बरौनी-नई दिल्ली, 15707/15708 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस सहित 64 ट्रेनें परिवर्तित रूट से चलेंगी।
लखनऊ तक ही आएंगी ये ट्रेनें
18 व 25 अक्टूबर को चलने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल गोमती नगर तक ही आएगी। वापसी में 20 व 27 अक्टूबर को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल गोमती नगर से संचालित होगी। 14 व 21 अक्टूबर 09111 वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल भी गोमती नगर तक ही आएगी। वापसी में 16 व 23 अक्टूबर 09112 गोरखपुर-वडोदरा गोमती नगर से चलेगी।
इसी प्रकार 19 और 26 अक्टूबर को चलने वाली 09657 दौराई-बढ़नी गोमती नगर तक ही आएगी। वापसी में 20 व 27 अक्टूबर को चलने वाली 09658 बढ़नी-दौराई गोमती नगर से ही चलेगी। 17 व 24 अक्टूबर को चलने वाली 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से वाया आलमनगर संचालित होगी। इसके अलावा अलग-अलग तारीखों में आधा घंटा से लेकर तीन घंटे तक 15 ट्रेनें देरी के साथ संचालित कराई जाएंगी।