Site icon hindi.revoi.in

बाढ़ और बारिश से उत्तर भारत बेहाल : एनडीआरएफ की 39 टीमें तैनात, हालात पर पीएम मोदी की नजर

Social Share

नई दिल्ली, 10 जुलाई। पिछले तीन दिनों से जारी मूसलाधार बारिश और उसके चलते आई बाढ़ से उत्तर भारत बेहाल है। दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब,  उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा कि अभी राहत की उम्मीद नहीं है।

प्रधानमंत्री ने की समीक्षा, हिमाचल व उत्तराखंड के सीएम से की बात

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में अत्याधिक बारिश से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने बाद में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की तथा उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी।

एनडीआरएफ की सर्वाधिक 14 टीमें पंजाब में तैनात

उत्तर भारत के चार राज्यों में शनिवार से हो रही भारी बारिश और बाढ़ से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कुल 39 टीम तैनात की गई हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की 14 टीम पंजाब में काम कर रही हैं, जबकि एक दर्जन टीमें हिमाचल प्रदेश, आठ उत्तराखंड और पांच हरियाणा में तैनात हैं।

एनडीआरएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘बचाव अभियान वास्तविक स्थिति के अनुसार और राज्य के अधिकारियों के समन्वय से चलाया जा रहा है।’ एक अन्य अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक टीम में लगभग 30-35 बचावकर्मी नाव, रस्सियों, पेड़ काटने वाले और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ तैयार हैं।

दिल्ली-अंबाला रूट पर 24 ट्रेनें रद

उत्तर भारत के खराब मौसम को देखते हुए दिल्ली-अंबाला रूट पर 24 ट्रेनें रद कर दी गई हैं। उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर शोभन चौधरी ने कहा कि फिलहाल नुकसान का आंकड़ा बता पाना संभव नहीं है। इसके अलावा एनएच-48 पर पानी भर जाने से ट्रैफिक बेहाल है।

दिल्ली में आज सभी एमसीडी व मान्यता प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे

उधर दिल्ली में 11 जुलाई को सभी एमसीडी स्कूल, एमसीडी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूल छात्रों के लिए बंद रहेंगे। वहीं मंडी की एसपी सौम्या सांबासिवन ने कहा कि नदी के किनारे जितने घर थे, वहां पर रहने वाले लोगों को राहत शिविर में शिफ्ट कर दिया गया है। अभी काफी हद तक स्थिति कंट्रोल हुई है। कल से 3-4 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई है।

Exit mobile version