Site icon hindi.revoi.in

रेल मंत्रालय की घोषणा : जल्द बहाल होगी कोरोना काल के पहले की सामान्य सेवा, स्पेशल ट्रेनें व स्पेशल किराया खत्म

Social Share

नई दिल्ली, 12 नवंबर। रेल मंत्रालय ने यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए कोरोना काल के पहले की सामान्य रेल सेवा फिर बहाल करने की घोषणा की है। इस क्रम में स्पेशल ट्रेनों का संचालन और स्पेशल किराया खत्म किया जा रहा है और जल्द ही देशभर में ट्रेनें अपने पुराने नंबरों पर ही परिचालित की जाएंगी।

166 वर्षों में पहली बार थमे थे भारतीय रेल के पहिए

गौरतलब है कि रेलवे ने पिछले वर्ष कोविड19 को देखते हुए देश में 25 मार्च, 2020 से ट्रेनों की सर्विस अस्थायी तौर पर रोक दी थी। 166 वर्षों में यह पहला मौका था, जब भारतीय रेल के पहिये थमे थे। हालांकि इस दौरान ट्रेनों से माल की ढुलाई चालू रखी थी, लेकिन यात्री ट्रेनें बंद कर दी गई थीं।

बाद में मई, 2020 से पहले श्रमिक स्पेशल और फिर स्पेशल ट्रेनों के रूप में नियमित मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था। रेगुलर ट्रेनों के नंबर में बदलाव कर उन्हें स्पेशल ट्रेनों के रूप में संचालित किया गया। स्पेशल ट्रेनों में नागरिकों को राहत देने के लिए स्पेशल किराया लागू किया गया।

ट्रेनें फिर अपने नियमित नंबरों के साथ दौड़ेंगी

फिलहाल अब इन ट्रेनों का फिर से सामान्य परिचालन बहाल करने का फैसला किया गया है। यानी मेल/एक्सप्रेस स्पेशल और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों की सेवा अब रेगुलर ट्रेनों की तरह होगी। ये ट्रेनें फिर से अपने नियमित नंबरों के साथ दौड़ेंगी। साथ ही स्पेशल किराया खत्म कर फिर से पुराना किराया लागू होगा।

अगले कुछ दिनों में लागू हो जाएंगे नए निर्देश

रेल मंत्रालय की ओर से जारी किए सर्कुलर में कहा गया है कि इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जो अगले कुछ दिनों में लागू हो जाएंगे। इस फैसले के बाद अगले कुछ दिनों में 1700 से अधिक ट्रेनें, रेगुलर ट्रेनों के तौर पर चलने लगेंगी। यह भी कहा गया है कि सभी ट्रेनों में कोविड19 से जुड़ी एहतियात और प्रतिबंध लागू रहेंगे।

एडवांस में आरक्षित टिकटों पर कोई पैसा वापस नहीं किया जाएगा

सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि एडवांस में आरक्षित किए जा चुके टिकटों पर रेलवे की ओर से न ही कोई अतिरिक्त किराया वसूल किया जाएगा और न ही कोई पैसा वापस किया जाएगा। रेलवे का यह भी कहना है कि भले ही स्पेशल किराया खत्म किया जा रहा है, लेकिन ट्रेनों का किराया प्रीकोविड लेवल पर ही रहेगा।

Exit mobile version