Site icon Revoi.in

धोखाधड़ी के एक मामले में भोजपुरी गायक व अभिनेता खेसारी लाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट

Patna: Actor Khesari Lal Yadav at a press conference during the promotions of their upcoming film "Sangharsh", in Patna on Aug 20, 2018. (Photo: IANS)

Social Share

छपरा, 23 जुलाई। भोजपुरी गायक व अभिनेता खेसारी लाल यादव मुश्किलों में घिर गए हैं। दरअसल, धोखाधड़ी के एक केस में छपरा कोर्ट ने खेसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।

मुकदमे की सुनवाई में अनुपस्थित रहने पर जारी हुआ वारंट

छपरा कोर्ट के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रियांशु शर्मा ने भोजपुरी गायक के बंध पत्र को निरस्त करते हुए गैर-जमानती अधिपत्र जारी करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि मामले से जुड़े मुकदमे की सुनवाई में खेसारी लाल उपस्थित नहीं हो रहे थे।

असहनी निवासी मृत्युंजय पांडे ने दर्ज कराया है धोखाधड़ी का केस

यह मुकदमा रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी ग्राम निवासी मृत्युंजय नाथ पांडे ने 16 अगस्त, 2019 को दर्ज कराया था। प्राथमिकी में कहा गया है कि जमीन बेचने के लिए खेसारी लाल की पत्नी चंदा देवी से 22 लाख सात हजार रुपये में बात हुई थी, जिसकी 4 जून, 2019 को रजिस्ट्री हुई। खेसारी लाल ने 18 लाख का चेक दिया था, जो दो बार बाउंस हो गया। इसके बाद मृत्युंजय ने गायक के खिलाफ केस दर्ज कराया था। अब कोर्ट से जारी गैर जमानती वारंट के बाद खेसारी लाल की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है।