Site icon hindi.revoi.in

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई सहित 3 आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 29 जनवरी। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई सहित तीन वांछित आरोपितों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है।

महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामलों के विशेष न्यायाधीश बीडी शेलके ने बुधवार को जारी अपने आदेश में कहा कि कोर्ट का मानना ​​है कि वांछित आरोपित अनमोल बिश्नोई फरार हो गया है और वह समन का पालन नहीं करेगा।

कोर्ट ने कहा कि आरोपित अनमोल बिश्नोई की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उसके खिलाफ एक स्थायी गैर-जमानती वारंट जारी करने की आवश्यकता है। फरार आरोपित शुभम लोनकर और मोहम्मद यासीन अख्तर के खिलाफ वारंट जारी करते हुए भी कोर्ट ने इसी तरह की टिप्पणियां की हैं। विशेष न्यायाधीश ने कहा कि अमेरिका में अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध पहले ही जारी कर दिया गया है।

मुंबई पुलिस ने 26 गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

उल्लेखनीय है कि मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की पिछले वर्ष 12 अक्टूबर को हुई हत्या के सिलसिले में 26 गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इसमें अनमोल बिश्नोई, शुभम लोनकर और मो. यासीन अख्तर को वांछित आरोपित दिखाया गया है। 4590 पन्नों की चार्जशीट में 210 गवाहों के बयान और सबूत शामिल हैं। इसमें तीनों आरोपितों को वांटेड घोषित किया गया है।

चार्जशीट में हत्या के पीछे तीन मुख्य वजहें बताई गई हैं। बाबा सिद्दीकी की बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से करीबी, अनुज थापन की पुलिस लॉकअप में आत्महत्या का बदला और बिश्नोई गैंग की दहशत फैलाने की कोशिश को हत्या की वजह बताया गया है। पुलिस ने शुभम लोनकर की फेसबुक पोस्ट को भी सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया है। पुलिस ने इन सभी आरोपितों पर मकोका लगाया है।

गौरतलब है कि गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने 14 अप्रैल, 2024 को सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी की थी। इसके पीछे का मकसद गैंग की ताकत और डर फैलाना बताया गया। तीन बार कांग्रेस विधायक रह चुके बाबा सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर, 2024 को मुंबई के नर्मल नगर में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर तीन हमलावरों ने हत्या कर दी थी।

Exit mobile version