Site icon Revoi.in

घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को राहत नहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर 36 रुपये सस्ता

Social Share

नई दिल्ली, 1 अगस्त। केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) उपभोक्ताओं को अगस्त माह में कोई राहत नहीं दी है। हालांकि कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 36 रुपये की कटौती की गई है। इंडियन ऑयल की ओर से जारी नए रेट के अनुसार आज यानी 1 अगस्त, 2022 से यह कटौती पूरे देश में लागू होगी।

दिल्ली में वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत 1976.50 रुपये

वस्तुतः कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल मुख्य तौर पर होटल, रेस्तरां आदि में किया जाता है। नए रेट के जारी होने के बाद दिल्ली में 19 किलो वाला वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर 2012.50 रुपये की जगह 1976.50 रुपये में मिलेगा। वहीं, कोलकाता में इसके दाम अब 2095.50 रुपये हो गए हैं। पहले यह 2132.00 रुपये में मिलता था। मुंबई में इसकी कीमत 1936.50 और चेन्नई में 2141 रुपये हो गई है।

 घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं

घरेलू रसोई गैस के दाम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले महीने यानी 6 जुलाई को घरेलू एलपीजी के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई थी। इस वृद्धि के बाद राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी 1,053 रुपये है।

 इस वर्ष अब तक 4 बार बढ़ाए जा चुके हैं घरेलू एलपीजी के दाम

 इस साल चार बार घरेलू रसोई गैस के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। जून, 2021 से अब तक रसोई गैस सिलेंडर के दाम 244 रुपये तक बढ़ चुके हैं। इसमें से 153.50 रुपये की बढ़ोतरी मार्च, 2022 से की गई है। एलपीजी के दाम पिछले कुछ वर्षों में किस कदर बढ़े हैं, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि दिल्ली में 1 मार्च 2014 को सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 410.50 रुपये थी, जो अब 1053 हो गई है।

गौरतलब है कि देश के अधिकतर शहरों में अब सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जा रही है। लिहाजा अब लोगों को बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर ही खरीदना पड़ रहा है। सरकार सिर्फ उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन पाने वाले लाभार्थियों को ही एलपीजी सब्सिडी दे रही है।