Site icon hindi.revoi.in

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की अभी कोई योजना नहीं, भाई अहान शेट्टी ने दी जानकारी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 4 मई। भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी की अभिनेत्री पुत्री अथिया शेट्टी की शादी की अफवाहों के बीच उनके भाई अहान शेट्टी ने कहा है कि ऐसा कोई योजना नहीं है। मीडिया की हालिया खबरों में दावा किया गया है कि अथिया दिसंबर में केएल राहुल से शादी करने वाली हैं।

राहुल व अथिया ने पिछले वर्ष अपने रिश्ते की पुष्टि की थी

टाटा आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स की कप्तानी कर रहे केएल राहुल और अथिया के लंबे समय तक रिश्ते में रहने की अफवाह थी। इन दोनों ने पिछले वर्ष अपने रिश्ते की पुष्टि की थी, जब वे अहान की फिल्म तड़प के प्रीमियर में शामिल हुए थे। स्पेशल स्क्रीनिंग में दोनों ने रेड कार्पेट पर एक साथ पोज दिए थे।

अहान ने समाचार पत्र ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में कहा, ‘हम हर वर्ष अपने नानू (दादाजी) के घर ईद मनाते हैं। हम उन्हें प्यार से अब्बू कहते हैं। वहीं हम खाना खाते हैं। जहां तक ​​शादी का सवाल है, कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। वहां ऐसी कोई रस्म नहीं है, ये सब अफवाहें हैं। जब शादी ही नहीं है, तो हम आपको डेट कैसे दे सकते हैं?’

अहान ने कहा कि सगाई भी नहीं हुई है। हाल फिलहाल ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है। अगले कुछ महीनों में भी शादी की कोई योजना नहीं है। इस वर्ष की शुरुआत में, अथिया को केएल राहुल की अगवानी करने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था और उन्हें एक साथ जाते हुए देखा गया था।

अथिया के पिता अभिनेता सुनील शेट्टी के बारे में बात करते हुए केएल राहुल ने एक साक्षात्कार में गौरव कपूर से कहा था, ‘वह हर बार समझदारी से बात करते हैं क्योंकि वह खेल को समझते हैं।’ अथिया को आखिरी बार 2019 की फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ देखा गया था। वहीं सुनील शेट्टी हाल ही में तेलुगु फिल्म घनी में नजर आए थे।

Exit mobile version