Site icon hindi.revoi.in

कोरोना संकट : बूस्टर डोज के लिए पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं, 10 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण

Social Share

नई दिल्ली, 8 जनवरी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 वैक्सीन की एहतियात डोज लेने के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन करना की जरूरत नहीं है। यह डोज हेल्थवर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के अन्य बीमारियों से ग्रसित बुजुर्गों को 10 जनवरी से लगाई जाएगी। जिन लोगों ने पहले वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई हैं, वे सीधे अप्वॉइंटमेंट ले सकते हैं या फिर वैक्सिनेशन सेंटर पर जाकर डोज ले सकते हैं।

ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट की सुविधा भी शुरू

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बूस्टर डोज के लिए कार्यक्रम आज (8 जनवरी) जारी कर दिए जाएंगे। ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट की सुविधा भी शुरू हो गई है। पात्र लोग सेंटर पर जाकर अप्वॉइंटमेंट लेकर डोज 10 जनवरी से लगवा सकते हैं।

पहले जो वैक्सीन ली गई है, उसी की Precaution डोज लगेगी

केंद्र सरकार पहले ही कह चुकी है कि कोविड-19 वैक्सीन की Precaution डोज वही होगी, जो वैक्सीन पहले ली गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मीडिया ब्रीफिंग के दौरान नीति आयोग डॉ. वीके पॉल ने बीते बुधवार को यह जानकारी दी थी। उन्होंने यह भी बताया था कि जिन लोगों को कोवैक्सीन लगी थी, उन्हें कोवैक्सीन लगाई जाएगी और जिन्होंने पहली दो डोज कोविशील्ड की ली थी, उन्हें कोविशील्ड ही लगाई जाएगी।

Exit mobile version