Site icon hindi.revoi.in

लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से खारिज, पीएम के भाषण के दौरान विपक्ष का वॉकआउट

Social Share

नई दिल्ली, 10 अगस्त। हिंसाग्रस्त पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर को लेकर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग पर केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से लाया गया प्रस्ताव उम्मीदों के अनुरूप गिर गया। लोकसभा में पिछले तीन दिनों से जारी चर्चा का पीएम मोदी ने गुरुवार की शाम जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने अपने नौ वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने के अलावा मुख्य रूप से कांग्रेस सहित सम्पूर्ण विपक्ष पर चुन-चुन कर प्रहार किया।

पीएम मोदी के लगभग सवा दो घंटे तक चले भाषण के बीच ही विपक्ष ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया। प्रधानमंत्री के जवाब के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ, जिसमें सरकार के खिलाफ लाए गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। अविश्वास प्रस्ताव पर ध्वनिमत से मतदान हुआ क्योंकि विपक्ष सदन से गायब था।

मणिपुर पर चर्चा से भागता रहा विपक्ष

गौर करने वाली बात यह रही कि विपक्षी सदस्यों के सदन से बाहर निकलते वक्त प्रधानमंत्री ने मणिपुर पर चर्चा शुरू की। पीएम मोदी ने कहा, मणिपुर पर चर्चा के लिए हम तैयार हैं। हमने पहले ही दिन चर्चा करने के लिए कहा था, लेकिन विपक्ष का इरादा चर्चा करने का नहीं था। विपक्ष चर्चा से हमेशा भागता रहा।’

‘मणिपुर में जल्द ही शांति बहाल होगी, पूरा देश मणिपुर के साथ

पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर में अदालत का फैसला आया।, अब उसके पक्ष-विपक्ष में जो परिस्थितियां बनीं, उसमें हिंसा का दौर शुरू हुआ। महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए और यह अपराध अक्षम है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोशिश कर रही है। जिस तरह से प्रयास चल रहे हैं, करीबी भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘राज्य और केंद्र, दोनों सरकारें यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं कि आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आने वाले समय में मणिपुर में शांति बहाल हो जाएगी।’ उन्होंने भावुक अपील करते हुए कहा कि मणिपुर की महिलाओं और बेटियों के साथ पूरा देश है।’

Exit mobile version