कीव, 4 मार्च। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने शुक्रवार को कहा कि जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा प्लांट के विकिरण (रेडिएशन) स्तर में कोई बदलाव नहीं आया है। एजेंसी ने ट्वीट किया,”यूक्रेन के परमाणु नियामक ने आईएईए को बताया कि जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा प्लांट के विकिरण स्तर में कोई बदलाव नहीं देखा गया है।” यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि प्लांट की स्थिति सामान्य है। जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के प्रवक्ता एंड्री तुज़ के अनुसार, गोलाबारी फिलहाल रुक गई है, लेकिन स्थिति बेहद अनिश्चित है।
उन्होंने बीबीसी को बताया, “उन्होंने (रूसी सैनिक) हर चीज पर बमबारी की, जिसमें ब्लॉक और बाकी सब कुछ शामिल था। इसलिए सब कुछ कहना मुश्किल है। अब यह तय किया जा रहा है कि बातचीत के लिए उनसे संपर्क किया जाए या किसी और तरीके से आगे बढ़ा जाएगा।” इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बात की। व्हाइट हाउस जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र में कथित आग की निगरानी करना जारी रखा है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार तड़के रूसी सेना ने परमाणु संयंत्र पर हर तरफ से हमला किया था, जिससे संयंत्र में आग लग गई और अग्निशामक घटनास्थल पर पहुंचने में असमर्थ थे।
गौरतलब है कि कि यूक्रेन में जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र में 6 रिएक्टर हैं, जो पूरे यूरोप में सबसे बड़ा और पृथ्वी पर 9वां सबसे बड़ा रिएक्टर माना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस वर्तमान में इस पर मोर्टार और आरपीजी से हमला कर रहा है। ऊर्जा केंद्र के कुछ हिस्सों में फिलहाल आग लगी हुई है। रूसियों ने दमकलकर्मियों पर भी फायरिंग की है।