Site icon hindi.revoi.in

फिर फिसली नीतीश की जुबान, अब बोले – ‘नरेंद्र मोदी फिर मुख्यमंत्री बनें…’, हंस पड़े रविशंकर प्रसाद और संजय झा

Social Share

पटना, 26 मई। लोकसभा चुनाव के धुआंधार प्रचार अभियान में व्यस्त बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुबान बार-बार फिसल जा रही है। ‘स्लिप आफ टंग’ के शिकार नीतीश रविवार को फिर ऐसा कुछ बोल गए कि भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद और जदयू सांसद संजय झा सहित मंच पर मौजूद सभी सभी लोग हंसने लगे।

दरअसल, नीतीश कुमारने नरेंद्र मोदी को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने की अपील कर दी। इसी बीच सुरक्षाकर्मी ने नीतीश के कान में कुछ कहा तो वह तत्काल सफाई देने लगे। इससे पहले वह एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी के ही सामने एनडीए को 4000 लोकसभा सीट दिलाने की अपील जनता से कर चुके हैं। मजेदार यह है कि ‘400 पार’ के बजाय वह ‘चार हजार के पार’ कई बार बोल चुके हैं।

पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां में रविशंकर प्रसाद के समर्थन में आयोजित जनसभा में भी आज ऐसा ही कुछ देखने को मिला। नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के दौरान एनडीए को बिहार में 40 और देशभर में 400 सीटें दिलाने की अपील की। उन्होंने जनता से आग्रह करते हुए कहा, ‘हम तो चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी जी एक बार फिर मुख्यमंत्री बन जाएं और देश का तथा बिहार का विकास हो।’

मुख्यमंत्री को अपनी चूक का एहसास भी नहीं हुआ और बोलते रहे। लेकिन पीछे खड़े उनके बॉडीगार्ड ने सुधार कराया कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। इस पर नीतीश कुमार सफाई देने लगे। यह सुनकर मंच पर मौजूद संजय झा और पटना साहिब प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद समेत कई अन्य नेताओं की हंसी छूट गई।

सफाई में बोले – नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री तो हैं ही और आगे रहबे करेंगे

इसके बाद सफाई में नीतीश कुमार ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री तो हैं ही और आगे रहबे करेंगे। हम कह रहे हैं कि वे ही आगे बढ़ें। यही काम करना है। यह बात आप लोग समझ लीजिए। रविशंकर जी काफी काम करने वाले हैं। हम पहले से बता चुके हैं कि हमारा तो बहुत अच्छा संबंध है। पुराना रिश्ता है। अनुरोध करने आए हैं कि इनको भारी मतों से विजयी बनाइए।’

इससे पहले गत सात अप्रैल को नीतीश कुमार की जुबान तब फिसल गई थी, जब नवादा की चुनावी रैली में पीएम मोदी मंच पर मौजूद थे। भाषण के दौरान सीएम ने कहा, ‘हमको लगता है कि चार हजार से ज्यादा उससे भी ज्यादा एमपी जरूर इनके पक्ष में रहेंगे। चार हजार से पहले वे चार लाख बोलने वाले थे लेकिन ला बोलकर अपनी बात बदल दी। तब आरजेडी ने उनका जमकर मजाक बनाया था।

इसके बाद एक मई को फिर से ऐसी घटना हुई, तब झंझारपुर में चुनावी जनसभा थी और नीतीश कुमार एनडीए कैंडिडेट रामप्रीत मंडल के पक्ष में वोट मांगते हुए चार सौ पार की जगह चार हजार पार बोल गए। जब उन्हें एहसास कराया गया तो सुधार कर चार सौ पार कहा। एक अन्य सभा में भी वे चार सौ के बदले चार हजार बोल गए थे।

Exit mobile version