Site icon hindi.revoi.in

नीतीश ने परिवारवाद के बहाने लालू यादव के परिवार पर साधा निशाना, बोले – ‘पैदा तो बहुत कर दिए…’

Social Share

कटिहार, 20 अप्रैल। कभी महागठबंधन के साथी रहे, लेकिन अब एक बार फिर जुदा राहों पर चल पड़े बिहार के मुख्यमंत्री व जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रमुख नीतीश कुमार ने राजनीति में परिवारवाद को लेकर शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार पर परोक्ष रूप से निशाना साधा और दावा किया कि राजद शासनकाल के दौरान किसी को नौकरी नहीं दी गई, राज्य में जो भी नियुक्तियां हुईं, वे उनके (नीतीश) कार्यकाल के दौरान हुईं।

नीतीश कुमार ने यहां एक चुनावी रैली के दौरान लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों पर प्रहार करते हुए कहा, ‘आजकल कुछ लोग सब कुछ दावा करते हैं। हट गए तो बीवी को बना दिया और अब बाल-बच्चे को… पैदा तो बहुत कर दिए… इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को बाल-बच्चा… लेकिन उतना किया.. और उसी में दो बेटी और दो बेटा को लगाकर (राजनीति में)… ये लोग क्या बोलते रहते हैं। वे पुरानी बातें भूल जाते हैं, इसलिए मैं सभी को बताना चाहता हूं कि कोई भी काम नहीं हो पाता था।’

सीएम नीतीश ने राजद के 15 वर्षों के शासनकाल की ओर इशारा करते हुए लालू यादव पर प्रहार किया और दावा करते हुए कहा, ‘कभी किसी को नौकरी देते नहीं थे। हमने इन लोगों अपनी सरकार में रखा था, लेकिन बाद में हटा दिया.. पर आजकल … उनका बेटा बोलते रहता है कि हम किए। अब बताइए उसने क्या किया। 2020 में ही हमने अपने सात निश्चय कार्यक्रम के तहत 10 लाख नौकरी दिए जाने के बारे में तय कर दिया था।’

RJD का पलटवार – ऐसा बयान भाजपा व JDU खेमे की बौखलाहट को दर्शाता है

इस बीच राजद नेता एजाज अहमद पलटवार करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस भाषा और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया है, वह बहुत ही अशोभनीय है। इस तरह का बयान भाजपा और जद (यू) खेमे की बौखलाहट को दर्शाता है।

‘यह बयान दर्शाता है कि नीतीश किस मानसिक स्थिति से गुजर रहे

वहीं कांग्रेस नेता आनंद माधव ने कहा कि नीतीश कुमार का इस तरह का बयान देना इस बात को दर्शाता है कि वह किस मानसिक स्थिति से गुजर रहे हैं। दरअसल उनके पास कोई मुद्दे नहीं हैं, जिनको लेकर वह जनता के बीच जाएं। उन्होंने ऐसा कुछ किया ही नहीं, जो जनता के बीच जाकर बताएं, इसलिए इस तरह की बातें वे करेंगे। उन्होंने नीतीश कुमार से कहा, ‘आप सरकार में है, कानून बना दीजिए, अधिक बच्चा पैदा करने वाले को जेल में डाल दीजिए। ऐसी बात कोई करता है।’

Exit mobile version