Site icon hindi.revoi.in

बिहार में नीतीश ने चला नया दांव, आरक्षण का दायरा 50 से बढ़ाकर 75 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा

Social Share

पटना, 7 नवम्बर। बिहार में जाति सर्वे और आर्थिक सर्वे के आंकड़ों की रिपोर्ट जारी होने के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरक्षण को लेकर नया दांव चल दिया है। इस क्रम में उन्होंने मंगलवार को राज्य में आरक्षण का दायरा 50 से बढ़ाकर 75 फीसदी करने का प्रस्ताव रख दिया।

बिहार विधानसभा में चर्चा के दौरान नीतीश ने खुद ही यह प्रस्ताव रखा। इसमें आरक्षण को 50 से 65 फीसदी करने की बात कही गई है जबकि EWS के 10 फीसदी को मिलाकर आरक्षण का दायरा 75 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा।

सीएम नीतीश राज्य में आबादी के मुताबिक आरक्षण दिए जाने का प्रस्ताव सदन में रखा और इसकी सीमा बढ़ाकर 75 फीसदी तक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग को आबादी के अनुपात में रिजर्वेशन मिलनी चाहिए। पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण की 50 फीसदी लिमिट को खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने इसे बढ़ाकर 50 से 65 फीसदी करने की बात कही। कमजोर आर्थिक वर्ग के लोगों को मिलने वाला 10 प्रतिशत का आरक्षण इससे अलग होगा।

आरक्षण के नए प्रस्ताव में क्या है

अगर नीतीश कुमार अपने आरक्षण वाले प्रस्ताव को अमल में लाते हैं तो अनारक्षित वर्ग के लिए 25 फीसदी सीटें ही बचेंगी। नीतीश कुमार के प्रस्ताव के मुताबिक पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को मिलाकर कुल 65 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। कमजोर आर्थिक वर्ग के लिए 10 प्रतिशत का आरक्षण अलग रहेगा।

Exit mobile version