Site icon hindi.revoi.in

नीतीश कुमार का भाजपा पर प्रहार – ‘जब से जदयू-राजद साथ आ गए हैं, वो डरने लगे हैं’

Social Share

पटना, 17 सितम्बर। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने में पूरी ताकत से जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के लिए राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग उठा दी ही है।

इसी क्रम में नीतीश कुमार ने बिहार सहित देश के अन्य कई पिछड़े राज्यों को विशेष दर्जा न देने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि अगर 2024 में केंद्र की सत्ता पलटती है और विपक्ष की वैकल्पिक सरकार बनती है तो राज्यों के साथ किया गया विशेष दर्जे का वादा जरूर पूरा किया जाएगा।

मुताबिक नीतीश कुमार ने गोवा में हुए कांग्रेस बंटवारे के लिए भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार केवल विपक्षी दलों को तोड़ने का खेल खेल रही है। केंद्र सरकार जनता के विकास के लिए काम करने की बजाय केवल झूठे प्रचार अभियान से खुद को ग्लैमराइज करने में लगी हुई है।

नीतीश कुमार ने कहा, ‘अगर उनकी जगह विपक्षी दलों को केंद्र में सरकार बनाने का मौका मिलता है तो निश्चित तौर पर हम पिछड़े राज्यों के साथ किये गये स्पेशल स्टेटस की मांग को पूरा करेंगे। इसके लिए हम सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। यहां मैं केवल बिहार की बात नहीं कर रहा हूं बल्कि इसमें देश के अन्य पिछड़े राज्य भी शामिल हैं, जिन्हें वो हक मिलना चाहिए और उसकी मांग वो बहुत समय से कर रहे हैं।’

भाजपा पार्टी तोड़ने में हमेशा से शामिल रही है, यही उसकी विशेषता है

मौजूदा गोवा की राजनीति और कांग्रेस को लगे झटके पर बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ‘कौन किसको बांटता है? किसके खातों में लेन-देन हो रहा है, इसके बारे में सोचना चाहिए। जो पार्टी तोड़कर अलग हुए हैं, उन्हें ध्यान से देखना चाहिए कि वे कैसे और क्यूं चले गए। क्या कोई और पार्टी किसी अन्य पार्टी को तोड़ रही है। लेकिन वे (भाजपा) इस काम में हमेशा से शामिल रहे हैं और यही उनकी विशेषता है।’

केंद्र सरकार सिर्फ प्रचार में लगी रहती है, कोई काम नहीं करती

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वो लंबे समय से बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे थे, इसके लिए अभियान भी चलाया, लेकिन केंद्र सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘यह सरकार (केंद्र) सिर्फ प्रचार में लगी रहती है। ये कोई काम भी करते हैं क्या। कोई बताए न कि इन्होंने अब तक कोई काम भी किया है।’

वहीं भाजपा की ओर से खुद पर किए जा रहे हमले के विषय में नीतीश कुमार ने कहा, ‘ये तो आने वाले चुनावों में उन्हें पता चलेगा कि उनके साथ क्या होने जा रहा है। जब से हम और राजद एक साथ आ गए हैं, वो डरने लगे हैं हमसे।’

Exit mobile version