Site icon hindi.revoi.in

नीतीश कुमार की घोषणा – 2025 विधानसभा चुनावों से पहले 12 लाख युवाओ को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य

Social Share

पटना, 15 अगस्त। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एलान किया कि राज्य की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार ने अब अगले वर्ष तक युवाओं को 12 लाख सरकारी नौकरी देने का नया लक्ष्य निर्धारित किया है।

सीएम नीतीश कुमार ने यहां गांधी मैदान में तिरंगा फहराने के बाद अपने संबोधन में कहा, ‘बिहार उच्च वृद्धि दर और विकास के साथ आगे बढ़ रहा है। यह आने वाले वर्षों में समावेशी विकास के साथ आगे बढ़ेगा। पहले हमने अपने युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था… लेकिन अब हमारी सरकार ने 2025 के विधानसभा चुनावों से पहले युवाओं को 12 लाख सरकारी नौकरी देने का नया लक्ष्य तय किया है। राज्य सरकार इस दिशा में काम कर रही है।’

नीतीश कुमार ने कहा, ‘सात निश्चय पार्ट-2’ योजना के तहत राज्य सरकार ने 10 लाख नौकरी देने और 10 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने का लक्ष्य रखा। इस योजना की शुरुआत 2020 में की गई थी…इस योजना के तहत करीब 5.16 लाख लोगों को पहले ही सरकारी नौकरी दी जा चुकी है और दो लाख और सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।’

अगले वर्ष तक 10 लाख और रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 10 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने का लक्ष्य भी पार कर लिया है। उन्होंने कहा कि अगले साल तक 10 लाख और रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए विपक्षी नेताओं पर उनके साथ सत्ता साझा करते हुए रोजगार उपलब्ध कराने का श्रेय लेने का आरोप लगाया।

विपक्षी नेताओं पर रोजगार उपलब्ध कराने का श्रेय लेने का आरोप लगाया

सीएम नीतीश ने कहा, ‘आजकल कुछ लोग बयान देते हैं कि पहले कोई भर्ती नहीं होती थी और उन्होंने भर्ती शुरू की। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि 10 लाख नौकरियां देने की पहल मेरी थी और हम इस पर काम कर रहे हैं।’

बिहार को विशेष पैकेज के लिए पीएम मोदी का जताया आभार

केंद्र द्वारा हाल ही में बिहार के लिए घोषित विशेष पैकेज पर नीतीश ने कहा, ‘मैंने लगातार बिहार के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा या विशेष पैकेज की बात की है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सड़क निर्माण, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन आदि क्षेत्रों में कई विकासात्मक और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए बिहार के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा की है। बिहार के लिए घोषित इस विशेष पैकेज के लिए हम मोदी जी के आभारी हैं।’

राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार विकास के मार्ग को प्राथमिकता देगी तथा यह भी सुनिश्चित करेगी कि राज्य के प्रत्येक हिस्से में कानून का शासन कायम रहे।

Exit mobile version