Site icon Revoi.in

NDA की बैठक में नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के पैर छूने की कोशिश की, बोले – ‘सब लोग मिलकर साथ चलेंगे’

Social Share

नई दिल्ली, 7 जून। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) संसदीय दल का नेता चुने जाने के लिए शुक्रवार को संसद के पुराने भवन स्थित सेंट्रल हाल में हुई बैठक का नजारा कुछ ज्यादा ही खुशनुमा दिखा। राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा, जिसका अमित शाह व नितिन गडकरी सहित सभी सहयोगी दलों के नेताओं ने अनुमोदन किया।

लेकिन इस बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया से महफिल लूट ली। दरअसल, बैठक में अपनी बात रखने के बाद नीतीश कुमार जब पीएम मोदी से मिले तो उनके पैर छूने की कोशिश की, लेकिन पीएम मोदी ने बीच में ही उन्हें रोक लिया और दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के प्रति जो सम्मान दिखाया है। उससे यही साफ होता है कि एनडीए गठबंधन में सभी दल मजबूती से साथ खड़े हैं और भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं होने के बावजूद पीएम मोदी आसानी से तीसरी बार सरकार बनाएंगे।

नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन की बैठक में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाए जाने का समर्थन किया। उन्होंने हर मुद्दे पर नरेंद्र मोदी का समर्थन करने का एलान किया। विपक्ष को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी लोग इधर-उधर की बात कर रहे हैं और थोड़ा बहुत जीत गए हैं, अगली बार ये सब हार जाएंगे।

सब दिन साथ हैं, जो करेंगे अच्छा करेंगे

नीतीश कुमार ने कहा, ‘हमारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड, भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल के नेता आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। आज ये बहुत ही खुशी की बात है कि 10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं और फिर प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं। इन्होंने पूरे देश की सेवा की और पूरा भरोसा है कि जो कुछ बचा है, वो अगले 10 साल में पूरा कर देंगे। हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे। ये जो कुछ भी करेंगे, सब अच्छा है।’

इस बार हम देखे हैं कि कुछ इधर-उधर जीत गया है, अगली बार वो सब हारेगा

बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अगली बार जब आइएगा तो न इस बार हम देखे हैं कि कुछ इधर-उधर जीत गया है, अगली बार वो सब हारेगा। बिना मतलब का बात बोल-बोलकर क्या किया है, उन लोगों ने आज तक कोई काम नहीं किया है, देश की कोई सेवा नहीं की है। इस मौका के बाद आगे उन लोगों के लिए कोई गुंजाइश नहीं रहेगा। बिहार और देश और बहुत आगे बढ़ेगा। सब लोग ठीक हैं, सब लोग मिलकर साथ चलेंगे। हम पूरा आपके साथ रहेंगे।’ नीतीश के वक्तव्य से पीएम मोदी सहित सेंट्रल हाल में मौजूद सभी नेता हंसते नजर आए।

हम तो चाहते हैं कि आज से ही आप अपना काम करना शुरू कर दीजिए

नीतीश ने कहा, ‘मेरा आग्रह है कि आप जल्दी से जल्दी अपना काम शुरू कीजिए, शपथ ग्रहण हो जाए। हम तो चाहते हैं कि आज से ही आप अपना काम करना शुरू कर दीजिए। आपके नेतृत्व में सभी लोग काम करेंगे। सभी पार्टी के लोग खुश हैं।’

सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में भी दिखा था ऐसा ही नजारा

वैसे यह कोई पहली बार नहीं है, जब नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के सामने झुककर उनका अभिवादन करने की कोशिश की है। इससे पहले मार्च, 2022 में भी जब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण था, उस समय भी नीतीश कुमार झुकते नजर आए थे। उस समय लखनऊ में आयोजित शपथ समारोह में नीतीश कुमार के मोदी के सामने अभिवादन को लेकर झुकने की तस्वीर सामने आई थी, जिसे लेकर सियासी पारा चढ़ गया था। तेजस्वी यादव ने उसे लेकर सवाल भी उठाए थे। अब एक बार फिर नीतीश कुमार की पीएम मोदी के सामने झुकने की तस्वीरों ने पुरानी यादें ताजा कर दी।