Site icon Revoi.in

नीतीश कुमार ने 8वीं बार संभाली बिहार की कमान, तेजस्वी यादव ने भी ली शपथ

Social Share

पटना, 10 अगस्त। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता नीतीश कुमार ने बुधवार को आठवीं बिहार की कमान संभाल ली। राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश के साथ ही राजद नेता व लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने दूसरी बार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली और शपथ लेने के बाद उन्होंने नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

गौरतलब है मौजूदा राजनीतिक हालात में मौके की नजाकत भांपते हुए नीतीश कुमार ने 24 घंटे पहले ही पलटी मारते हुए राजग गठबंधन के अपने सहयोगी भाजपा का साथ छोड़ दिया था। इस क्रम में उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद राजद व कांग्रेस की अगुआई वाले महागठबंधन के साथ मिलकर नई सरकार बनाने का फैसला किया। देखा जाए तो 22 वर्षों में यह आठवां मौका है, जब नीतीश कुमार राज्य के सीएम बने हैं। सबसे पहले वर्ष 2000 में महज सात दिनों तक कुर्सी संभालने के बाद अल्पमत में होने कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।

गृह मंत्रालय नीतीश कुमार अपने पास ही रखेंगे

प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्य मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि महागठबंधन सरकार में विभागों को लेकर फॉर्मूला तय हो गया है। गृह मंत्रालय नीतीश कुमार अपने पास ही रखेंगे। पिछली सरकार में जदयू के पास जो मंत्रालय थे, वे उसके पास ही रहेंगे जबकि बीजेपी के पास जो मंत्रालय थे, वे आरजेडी-कांग्रेस को दिए जाएंगे।

 

राबड़ी देवी ने कहा – ‘मैं बहुत खुश हूं, पुराना सब माफ’

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने परिवार के साथ उपस्थित थीं। उनके साथ तेजस्वी की पत्नी भी मौजूद रहीं। राबड़ी देवी ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं। ये सब आप लोगों की वजह से ही हुआ है।’ इतना ही नहीं इस दौरान राबड़ी ने यह भी कहा कि पुराना सब माफ है।

बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सफरनामा