Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले नीतीश कुमार – जातिगत जनगणना के मुद्दे पर सभी दल एकजुट

Social Share

नई दिल्ली, 23 अगस्त। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव सहित 11 नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने जातिगत जनगणना की मांग को लेकर सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। लगभग पौन घंटे तक चली बैठक के उपरांत नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि इस मसले पर सभी दल एकजुट हैं।

कई दशकों से की जा रही जातिगत जनगणना की मांग

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू)  और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सहित सभी विपक्षी दलों की मांग है कि देश में जातिगत आधार पर जनगणना होनी चाहिए, जिससे पिछड़ी जातियों के विकास में तेजी लाई जा सके। कई दशकों से जातिगत जनगणना की मांग की जा रही है, लेकिन अब एक बार फिर बिहार से ये आवाज उठी है। कई अन्य राजनीतिक दलों ने भी इसकी मांग की है।

पीएम से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में नीतीश के साथ बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, भाजपा की ओर से बिहार सरकार में मंत्री जनक राम, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से मंत्री मुकेश सहनी सहित अन्य पार्टियों के नेता शामिल थे।

नीतीश कुमार ने बैठक के बाद कहा कि सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जातिगत जनगणना की मांग की है। बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियों का इसको लेकर एक ही मत है। उन्होंने कहा, ‘सरकार के एक मंत्री की ओर से बयान आया था कि जातिगत जनगणना नहीं होगी, इसलिए हमने बाद में बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी बात सुनी है।’

जब जानवरों की गिनती हो रही तो फिर इंसानों की भी होनी चाहिए  तेजस्वी यादव

राजद के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ये ऐतिहासिक काम होकर रहेगा, जब जानवरों की गिनती हो रही तो फिर इंसानों की गिनती भी होनी चाहिए। अगर धर्म के आधार पर भी गिनती हो रही है तो जाति के आधार पर भी गिनती होनी चाहिए।

राजद नेता ने कहा – राष्ट्रीय हित के मसलों पर विपक्ष सरकार के साथ ही रहेगा

जातिगत जनगणना के मुद्दे के बहाने नीतीश कुमार से बढ़ रहीं नजदीकियों के सवाल पर तेजस्वी ने मुस्कराते हुए कहा, ‘राष्ट्रीय हित के मसलों के लिए, विकास के लिए और लोगों की तरक्की के लिए कोई काम होगा तो विपक्ष सरकार के साथ ही रहेगा। कोरोना काल में भी बिहार में हमने सरकार के साथ मिलकर काम किया है।’

तेजस्वी यादव ने इस दौरान नीतीश कुमार का शुक्रिया भी अदा किया। उन्होंने कहा, ‘हमारे प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा, इसके लिए हम मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री दोनों के आभारी हैं।’

पारदर्शी आरक्षण से समाज में दूर होगा द्वेष

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने जाति आधारित जनगणना को महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा कि आरक्षण को पारदर्शी बनाया गया तो समाज में द्वेष दूर होगा। क्रीमी लेयर और नॉन क्रीमी लेयर में लोगों का प्रतिशत भी सभी को पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना को बिहार ही नहीं, पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए।

वहीं, सीपीआईएम के अजय कुमार ने जाति आधारित जनगणना को जरूरी बताते हुए कहा कि जातीय आधार पर शोषण से छुटकारा दिलाने के लिए जाति आधारित जनगणना जरूरी है।

Exit mobile version