Site icon hindi.revoi.in

नीतीश कुमार ने कहा – केंद्र में आए तो बिहार सहित कई पिछड़े राज्यों को मिलेगा विशेष दर्जा’

Social Share

पटना,15 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नीत एनडीए सरकार के खिलाफ मुख्य मोर्चा बनाने के लिए पूरी ताकत से जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अगर उन्हें केंद्र में सरकार बनाने का मौका मिला तो निश्चित रूप से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा।

राजधानी पटना में संवाददाताओं से मुखातिब नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, मैं विशेष राज्य के दर्जे की मांग हमेशा से कर रहा हूं। पूरी सरकार की तरफ से करते रहेंगे। मैंने हर बैठक में बोला है। अगर हमें सरकार बनाने का मौका मिलेगा तो निश्चित रूप से बिहार के अलावा और भी कई पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा।’

सुशील मोदी पर साधा निशाना – ये भी मोदी हैं..लेकिन इनको कहीं जगह नहीं मिली

मीडिया से बातचीत के दौरान ही नीतीश ने राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री और मौजूदा राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा, ‘ये भी मोदी हैं, लेकिन इनको कहीं जगह नहीं मिली। सुशील मोदी जी को जगह मिल जाए तो हमें खुशी होगी। वे अगर रोज नहीं बोलेंगे तो..कहीं जगह नहीं मिलेगी। इसलिए अगर आजकल कुछ बोलते रहेंगे तो मोदी जी (प्रधानमंत्री मोदी), मोदी जी (सुशील मोदी) को जगह दे देंगे।’

प्रशांत किशोर से मुलाकात किसी राजनीतिक महत्व की नहीं थी

इस बीच प्रशांत किशोर से हुई नीतीश कुमार की मुलाकात को लेकर बिहार की राजनीति में कई तरह की बातें चल पड़ी हैं। कइयों ने कहा कि दोनों की पुनर्मिलन हो गया है क्योंकि राजद के साथ सरकार बनाने के बाद प्रशांत नीतीश पर लगातार हमले बोलते रहे हैं। दिल्ली से लौटने के बाद प्रशांत किशोर से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि मीटिंग सामान्य थी और किसी भी राजनीतिक महत्व की नहीं थी तो वहीं प्रशांत किशोर ने रामधारी सिंह ‘दिनकर’ द्वारा लिखित हिन्दी महाकाव्य रश्मिरथी से दो पंक्तियां पोस्ट कीं – ‘तेरी सहायता से जय तो मैं अनायास पा जाऊंगा, आने वाली मानवता को, लेकिन, क्या मुख दिखलाऊंगा? …दिनकर।”

 

Exit mobile version