Site icon hindi.revoi.in

नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का संयोजक बनने से किया इनकार

Social Share

नई दिल्ली, 13 जनवरी। बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन  I.N.D.I.A. का संयोजक बनने से इनकार कर दिया। शनिवार को लगभग दो घंटे तक चली गठबंधन की वर्चुअल बैठक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव रखा, लेकिन नीतीश कुमार ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

बोले – कांग्रेस का ही कोई नेता नेतृत्व करे

बैठक में नीतीश कुमार के साथ शामिल हुए मंत्री संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाने पर चर्चा हुई। लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया। संजय झा के अनुसार बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी किसी पद को लेकर दिलचस्पी नहीं है। नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस से ही किसी को I.N.D.I.A. का संयोजक बनाया जाए। कांग्रेस का ही कोई नेता नेतृत्व करे। जमीन पर गठबंधन का काम बढ़ता रहे, यहीं उनकी चाहत है।

बताया जा रहा है कि संयोजक बनाने के लिए ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से भी सलाह ली जाएगी। वहीं बैठक में नीतीश के संयोजक बनने से इनकार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संयोजक बनाने पर चर्चा चल रही है।

सीट शेयरिंग के मसले पर कोई चर्चा नहीं हुई

संजय झा ने दो टूक कहा कि सीट शेयरिंग के मसले पर इस बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई है। नीतीश कुमार ने सीट शेयरिंग पर कांग्रेस और अन्य दलों से जल्द से जल्द फैसला लेने का आग्रह किया।

28 में से सिर्फ 10 दलों के नेता बैठक में शामिल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक में 28 में से सिर्फ 10 दलों के नेता ही मौजूद थे। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस वर्चुअल बैठक में शामिल नहीं हुई। उनकी तरफ से कहा गया है कि आखिरी समय में बैठक की सूचना मिलने की वजह से वह इसमें शामिल नहीं हो रही हैं। लेकिन कई बड़े नेताओं की इस बैठक से दूरी ने विपक्षी गठबंधन की एकजुटता को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

पवार व खरगे सहित इन नेताओं की रही उपस्थिति

एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सीपीआई नेता डी. राजा, डीएमके के एमके स्टालिन, जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, सीपीएम के सीताराम येचुरी, ‘आप’ के अरविंद केजरीवाल, राजद से लालू यादव और तेजस्वी यादव, झामुमो से हेमंत सोरेन और सपा से रामगोपाल यादव बैठक में मौजूद रहे।

Exit mobile version