Site icon Revoi.in

नीतीश कुमार ने जताई नाराजगी, बोले – कांग्रेस का I.N.D.I.A. पर ध्यान नहीं, वो तो विधानसभा चुनाव में व्यस्त हो गई है

Social Share

पटना, 2 नवम्बर। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के प्रमुख सूत्रधार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को आरोप लगाया कि देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस का ध्यान आजकल गठबंधन को मजबूत बनाने में नहीं है बल्कि उसका सारा ध्यान विधानसभा चुनावों में केंद्रित होकर रह गया है।

नीतीश ने बेहद नाराजगी भरे लहजे में कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनावों में इस कदर व्यस्त हो गई है कि I.N.D.I.A. के अन्य घटक दलों से लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर बात ही नहीं कर रही है।

नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ रैली में कहा, ‘हम 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर कांग्रेस के साथ चर्चा कर रहे थे, लेकिन ऐसा लगता है कि कांग्रेस अभी पांच राज्यों के चुनाव अभियान में काफी व्यस्त है। वह विपक्षी गठबंधन को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी ही नहीं ले रही है।

सीएम नीतीश ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत चर्चा करने के बाद I.N.D.I.A. का गठन किया गया था, लेकिन कांग्रेस पार्टी को फिलहाल उसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। इस समय कांग्रेस का पूरा फोकस पांच राज्यों के चुनाव में है। इसलिए I.N.D.I.A. को लेकर कोई चर्चा नहीं हो रही है। इन चुनावों के बाद फिर से सभी को एकजुट किया जाएगा।

नीतीश कुमार के इस बयान पर सत्ता के समीकरण बैठाने वाले कयास लगा रहे हैं कि विपक्षी गठबंधन के भीतर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और कहीं न कहीं विपक्षी गुट में अब दरार दिखाई देने लगी हैं, जिसकी तलाश भाजपा को 2024 के आम चुनाव के लिए हैं।