Site icon hindi.revoi.in

बिहार : नीतीश सरकार का पत्रकारों को उपहार, पेंशन राशि में की गई ढाई गुना बढ़ोतरी

Social Share

पटना, 26 जुलाई। बिहार में नीतीश कुमार की अगुआई वाली जदयू नीत एनडीए सरकार ने चुनावी वर्ष में पत्रकारों को भी उपहार दिया है और उनकी पेंशन में ढाई गुना वृद्धि कर दी है। सरकार की घोषणा के तहत पहले पत्रकारों के लिए पहले से निर्धारित प्रतिमाह छह हजार रुपये की पेंशन अब बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दी गई है। इसी क्रम में प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने पर उनके आश्रित पति/पत्नी को अब तीन हजार की जगह 10 हजार रुपये मिलेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी दी।

पात्र पत्रकारों को अब प्रति माह 15 हजार रुपये पेंशन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने X पर लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर माह छह हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है।’

आश्रित को मिलेगी प्रतिमाह 10 हजार रुपये पेंशन

उन्होंने आगे कहा, ‘साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह तीन हजार रुपये की जगह 10 हजार रुपये की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया है।’

सामाजिक विकास में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है

सीएम नीतीश ने कहा, ‘लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पत्रकारों की सुविधाओं का हम लोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें।’

Exit mobile version