Site icon hindi.revoi.in

फास्टैग को लेकर नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा –  3000 रुपये का वार्षिक पास जारी करेगी सरकार, 15 अगस्त से होगा प्रभावी

Social Share

नई दिल्ली, 18 जून। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने टोल टैक्स नियम में बड़े बदलाव की घोषणा की है। इससे आम जनता को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री एक्स पोस्ट के जरिए घोषणा की है कि ‘15 अगस्त 2025 से 3,000 रुपये की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा रहा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।’

निजी वाहन 200 बार टोल क्रास कर सकेंगे

केंद्रीय मंत्री ने आगे यह भी बताया कि यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा।

एप और वेबसाइट पर मिलेगी सारी सर्विस

गडकरी ने कहा कि वार्षिक पास के सक्रियण/नवीनीकरण के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा एप और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे प्रक्रिया सरल और सुगम होगी।

सुलभ लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को बनाएगी सहज

उन्होंने यह भी बताया कि यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजाओं को लेकर लंबे समय से चली आ रहें कन्सर्न्स को अधोरेखित करेगी और एक ही सुलभ लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज बनाएगी। साथ ही साथ यह वेटिंग टाइम घटाकर, भीड़ कम कर और टोल प्लाजाओं पर विवाद को समाप्त कर, वार्षिक पास नीति लाखों निजी वाहन चालकों के लिए तेज, सुगम और बेहतर यात्रा अनुभव के लिए प्रतिबद्ध है।

Exit mobile version