Site icon hindi.revoi.in

नितिन गडकरी ने कंगना रनौत के साथ देखी ‘इमरजेंसी’, X पर शेयर की तस्वीरें, जताया अभार

Social Share

मुंबई, 12 जनवरी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को नागपुर में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी देखी। इमरजेंसी की स्क्रीनिंग पर कंगना रनौत और अनुपम खेर भी मौजूद रहे। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर स्क्रीनिंग के बाद अपने विचार साझा करते हुए, नितिन गडकरी ने भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण लेकिन गंभीर अध्याय पर प्रकाश डालने के लिए फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। स्क्रीनिंग के बाद तीनों ने मीडिया से बातचीत की और फिल्म और इसकी सब्जेक्ट के बारे में विचार साझा किए।

कंगना रनौत ने दिया धन्यवाद

बाद में कंगना ने इंस्टाग्राम पर गडकरी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। स्क्रीनिंग से तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने उन्हें कैप्शन दिया, ‘#emergency @gadbari.nitin जी के साथ। 17 जनवरी को रिलीज़ हो रही है।’ मंत्री नितिन गडकरी ने अपने विचार साझा करने के लिए एक्स पर गए।

यहां एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘आज नागपुर में @KanganaTeam जी और श्री @AnupamPKher जी की फिल्म इमरजेंसी की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुआ। मैं हमारे देश के इतिहास के काले अध्याय को इतनी प्रामाणिकता और उत्कृष्टता के साथ प्रस्तुत करने के लिए फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। मैं सभी से इस फिल्म को देखने का आग्रह करता हूं, जो भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अवधि को चित्रित करती है।’

इमरजेंसी फिल्म में श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबड़ा, महिमा चौधरी, विशाक नायर, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन, लैरी न्यूयॉर्कर और रिचर्ड क्लेन जैसे कलाकार शामिल हैं। जबकि ज़ी स्टूडियोज, मणिकर्णिका फिल्म्स और रेनू पिट्टी ने संयुक्त रूप से फिल्म को प्रोड्यूस किया है।

17 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म

बता दें कि कंगना रनौत ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। साथ ही कंगना खुद ही इस फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं। ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के रिलीज के लिए कंगना को काफी इंतजार भी करना पड़ा है। सेंसर बोर्ड में ये फिल्म लंबे समय तक अटकी रही है। अब इस फिल्म को दर्शकों के लिए रिलीज किया जा रहा है।

Exit mobile version